रांची में सब्जियों की कीमतें आसमान पर: गोभी 100 रुपये किलो, टमाटर 120 रुपये, जानिए आगे क्या होगा

0
22

रांची: राजधानी रांची में सब्जियों की कीमतें लगातार ऊंची बनी हुई हैं, जिससे आम उपभोक्ताओं की रसोई का बजट बिगड़ गया है। रांची सब्जी Price Update के अनुसार, बाजार में नया आलू 40 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, जबकि पुराने आलू की कीमत 18 से 30 रुपये किलो के बीच बनी हुई है। आलू अल्टीमेटम 25–30 रुपये और लाल आलू 25 रुपये किलो मिल रहा है।

सब्जियों में सबसे ज्यादा उछाल धनिया पत्ता के दाम में देखने को मिल रहा है, जो 250 से 300 रुपये किलो बिक रहा है। वहीं मटर और कटहल जैसी मौसमी सब्जियां भी महंगी हैं। हालांकि, टमाटर, कद्दू, कच्चू और सीम के दाम में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। फिलहाल टमाटर 30 से 40 रुपये किलो उपलब्ध है।

साग-सब्जियों के दाम भी ऊंचे
सभी किस्म के साग बाजार में उपलब्ध हैं, लेकिन ऊंचे दामों के कारण लोग कम मात्रा में खरीदारी कर रहे हैं। मेथी साग 80–100 रुपये किलो, पालक और हरा साग 40–60 रुपये किलो, जबकि मूली, बोदी और बीट 30–60 रुपये किलो के दायरे में बिक रहे हैं।

बारिश से प्रभावित हुआ सब्जी उत्पादन
सब्जी उत्पादक किसान मनोहर साहू के अनुसार, दुर्गा पूजा और छठ के बाद हुई बारिश ने सब्जी की खेती को नुकसान पहुंचाया, जिससे उत्पादन घटा और दाम बढ़ गए। उन्होंने बताया कि किसान अब दोबारा बुआई कर रहे हैं और अगले महीने तक नई फसल आने से कीमतों में गिरावट की उम्मीद है।

फिलहाल रांची के सब्जी बाजारों में ऊंचे दामों का असर साफ दिख रहा है। लोग किलो की जगह पाव या आधा किलो सब्जी खरीदकर काम चला रहे हैं, जबकि खुदरा बाजारों में मांग अब भी सीमित बनी हुई है।