राजस्थान के बीकानेर में एक 5 साल के मासूम बच्चे की जिंदा जलने से तड़प-तड़पकर मौत हो गई. बच्चा घर पर अकेला था और माता-पिता किसी काम से बाहर गए थे. तभी घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. उसे कुछ समझ नहीं आया और वह अपनी जान बचाने के लिए लोहे की टंकी में जाकर छिप गया. आग ने टंकी को चारों तरफ से घेर लिया और बच्चे की अंदर ही तड़प-तड़पकर मौत हो गई.
दरअसल, ये मामला बीकानेर के गुंदुसर गांव से सामने आया है. कल्याण सिंह अपने परिवार के साथ पूर्वी कांकड़ स्थित खेत में झोपड़ी बनाकर रहते हैं. उनके परिवार में पत्नी और एक 5 साल का बेटा भरत है. शनिवार को कल्याण सिंह अपनी पत्नी के साथ किसी काम से बाहर गए थे और बच्चा घर पर ही अकेला था. इसी बीच ये हादसा हुआ, जिसमें भरत की जिंदा जलकर मौत हो गई.
लोहे की टंकी से मिला बच्चे का शव
जब कल्याण सिंह अपनी पत्नी के साथ वापस घर आए तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. उनके आशियाने में आग लगी हुई थी और सब कुछ जलकर राख हो गया था. घर में सिर्फ लोहे का सामान ही बचा था. उन्होंने सबसे पहले अपने बेटे भरत को ढूंढना शुरू किया, लेकिन बेटा आसपास कहीं नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने अंदर पड़े सामान को टटोला और वहां तलाश की तो भरत का शव लोहे की टंकी से बरामद हुआ.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की
बताया जा रहा है कि आग की लपटों को देखकर बच्चा डर गया और अपनी जान बचाने के लिए वह लोहे की टंकी में बैठ गया होगा और वहीं उसकी तड़प-तड़पकर मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घटना की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि बच्चा घर पर अकेला था और तभी झोपड़ी में आग गई, जिसके बाद उसका शव एक लोहे की टंकी के अंदर मिला. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है.









