उड़ते विमान में सिगरेट पीता पकड़ा यात्री, जयपुर एयरपोर्ट पर हुई गिरफ्तारी

0
22

जयपुर : सड़क पर चलने वाले वाहनों में कई बार लोग सिगरेट पीते हुए नजर आते रहे हैं। कुछ लोग सिगरेट पीते हुए ड्राइविंग करते भी देखे जाते हैं। सफर के दौरान बसों में भी कभी कभार ऐसे नजारे देखने को मिलते हैं जब कोई बुजुर्ग बीड़ी पीता हुआ नजर आता है लेकिन क्या आपने कभी एरोप्लेन में किसी यात्री को सिगरेट पीते हुए देखा। शायद नहीं क्योंकि हवाई जहाज में सफर के दौरान सिगरेट पीना घातक साबित हो सकता है। मामूली लापरवाही से विमान में आग भी लग सकती है। सफर के दौरान धूम्रपान प्रतिबंधित होने के बावजूद फ्लाइट में सिगरेट पीने का एक हैरानीजनक मामला सामने आया है।

फ्लाइट के टॉयलेट में यात्री ने पी सिगरेट
रविवार 9 नवंबर की शाम को बेंगलुरू से जयपुर आ रही फ्लाइट में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई। फ्लाइट में सफर करने के दौरान एक यात्री टॉयलेट में जाकर सिगरेट पीने लगा। जब टॉयलट की ओर से सिगरेट की गंध आई तो एयर इंडिया के स्टाफ ने जांच की। पता चला कि एक यात्री ने विमान के टॉयलेट में सिगरेट पी रहा है। स्टाफ ने यात्री को ऐसा करने से रोका तो वह झगड़ने लगा। उड़ते विमान के दौरान यात्री और स्टाफ के बीच काफी बहस हुई। अन्य यात्रियों ने भी सिगरेट पीने वाले यात्री को टोका लेकिन वह अपनी गलती स्वीकार ने को तैयार नहीं हुआ।

जयपुर पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार
मामला एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या IX – 2986 का है। शाम 5 बजकर 30 मिनट पर यह फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट पहुंची। विमान लैंड होते ही एयर इंडिया के स्टाफ ने सीआईएसएफ की मदद से सिगरेट पीने वाले यात्री को पकड़ा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। एयर इंडिया की ओर से एयरपोर्ट थाने में यात्री के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिसके बाद पुलिस ने यात्री को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की ओर से एयरलाइन स्टाफ के बयान भी दर्ज किए गए हैं। विमान में धूम्रपान पूरी तरह से प्रतिबंधित है। ऐसा करना विमानन सुरक्षा अधिनियम के तहत गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है।