बिहार में किसकी सरकार? एग्जिट पोल के अनुमान ने मचाया तहलका, जानिए NDA या महागठबंधन में से कौन आगे?

0
11

Polls of Exit Poll 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए दो चरणों में मतदान संपन्न हो गए हैं. पहले चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों पर मतदान हुआ था, जबकि दूसरे चरण में मंगलवार को 122 सीटों पर वोटिंग हुई थी. बिहार चुनाव में मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच माना जा रहा है. वहीं प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी भी चुनाव मैदान में पहली बार अपनी किस्मत आजमा रही है. 243 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान के नतीजे 14 नवंबर को आएंगे. हालांकि, इसके पहले तमाम एजेंसियों के एग्जिट पोल के नतीजे आने लगे हैं.

MATRIZE-IANS

एनडीए- 147-167 सीट
महागठबंधन- 70-90 सीट
जनसुराज- 0-5 सीट
अन्य – 10 सीट

MATRIZE-IANS के एग्जिट पोल के मुताबिक, बिहार में नीतीश सरकार की फिर से वापसी हो सकती है. जबकि, तेजस्वी के नेतृत्व वाले महागठबंधन को झटका लग सकता है.

CHANAKYA STRATEGIES

एनडीए- 130-138 सीट
महागठबंधन- 100-108 सीट
अन्य 3-5 सीट

CHANAKYA STRATEGIES द्वारा जारी किए गए एग्जिट पोल में एनडीए को 130 से 138 सीट मिलने का अनुमान लगाया है. वहीं महागठबंधन को 100 से 108 सीटें मिल सकती है.

दैनिक भास्कर

एनडीए- 145-160 सीट
महागठबंधन- 73-91 सीट
अन्य- 5-10 सीट

दैनिक भास्‍कर के एग्जिट पोल में एनडीए ने 145 से 160 सीटों के साथ बिहार में नीतीश सरकार की वापसी का संकेत दिया है. जबकि, महागठबंधन को 73 से 91 सीटों के साथ सरकार बड़ा लग सकता है.

People’s Insight

एनडीए- 133-148 सीट
महागठबंधन- 87-102 सीट
जनसुराज- 0-2 सीट
अन्य- 3-6 सीट

People’s Insight ने अपने एग्जिट पोल में एनडीए सरकार की वापसी का अनुमान जताया है. वहीं महागठबंधन को एक बार फिर सत्ता से दूर रख दिया है.

POLL DIARY

एनडीए- 184-209 सीट
महागठबंधन- 32-49 सीट
अन्य- 1-5 सीट

POLL DIARY के एग्जिट पोल में एनडीए को 184 से 209 सीट मिलती दिखाई दे रही, तो वहीं महागठबंधन 32 से 49 सीटों पर सत्ता से दूर नजर आ रहा है.

P-Marq

एनडीए- 142-162 सीट
महागठबंधन- 80-98 सीट
अन्य- 1-3 सीट

P-Marq द्वारा जारी किए गए एग्जिट पोल एनडीए को 142 से 162 सीटों के साथ नीतीश सरकार की वापसी की संभावना जताई है. वहीं महागठबंधन को 80 से 98 सीटों के साथ सत्ता से दूर बता दिया है.

Peoples Pulse

एनडीए- 133-159 सीट
महागठबंधन- 75-101 सीट
जनसुराज- 0-5 सीट
अन्य- 2-8 सीट

Peoples Pulse ने अपने एग्जिट पोल में एनडीए को 133 से 159 सीट दी है. वहीं महागठबंधन को 75 से 101 सीट आने की संभावना जताई है.

JVC

एनडीए- 135-150 सीट
महागठबंधन- 88-103 सीट
अन्य- 3-7 सीट

JVC एग्जिट पोल सर्वे में एनडीए को 135 से 150 सीट मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है. वहीं, महागठबंधन को 88-103 सीटें मिलने का दावा किया गया है.

डीवी रिसर्च

एनडीए – 137-152
महागठबंधन – 83-98
अन्‍य – 2-6

डीवी रिसर्च के एग्जिट पोल के मुताबिक, बिहार में एनडीए को 137 से 152 सीटों के साथ नीतीश सरकार की फिर से वापसी हो सकती है. जबकि, तेजस्वी के नेतृत्व वाले महागठबंधन को 83 से 98 सीटों के साथ झटका लग सकता है.

POLSTRAT

एनडीए – 133-148
महागठबंधन – 87-102
अन्‍य – 3-5

POLSTRAT के एग्जिट पोल बिहार चुनाव में एनडीए को 133-148 और महागठबंधन को 87-102 सीटें मिलने की संभावना जता रहे हैं. 

Journo Mirror

एनडीए – 100-110
महागठबंधन – 130-140
अन्‍य – 3-7

Journo Mirror के एग्जिट पोल में बिहार में महागठबंधन को भारी बहुमत दिया गया है. इस एग्जिट पोल के मुताबिक, महागठबंधन को 130 से 140 सीटें मिल सकती हैं. वहीं एनडीए को 100 से 110 सीटें मिल सकती हैं.

तमाम एग्जिट पोल्स में एनडीए को बहुमत मिलने के आसार नजर आ रहे हैं. वहीं महागठबंधन एक बार फिर सत्ता से दूर रह सकता है. जबकि प्रशांत किशोर की पार्टी को कई एग्जिट पोल में जीरो तक सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है, जो उनके लिए बड़ा झटका हो सकता है. बता दें कि चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को आएंगे.