दिल्ली में हुए ब्लास्ट पर सामने आया चीन का बड़ा बयान

0
14

बीजिंग। दिल्ली (Delhi) में हुए विस्फोट (Explosion) पर चीन (China) की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है। चीन ने दिल्ली में हुए विस्फोट पर दुख जताया है और कहा है कि वो इस घटना से स्तब्ध है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान (Lin Xian) ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान ये बात कही।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा, “हम इस घटना से स्तब्ध हैं।” इसके अलावा लिन ने विस्फोट में मृत लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों के जल्द ठीक की कामना की। उन्होंने ये भी बताया कि इस ब्लास्ट में किसी चीनी नागरिक के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।