MP Weather update: मध्य प्रदेश में ठंड का कहर बढ़ने लगा है. इस साल नवंबर के पहले हफ्ते से ही कड़ाके की सर्दी ने दस्तक दे दी है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़नी शुरू हो गई है. दिन में तेज सर्द हवाएं चल रही हैं, जबकि रात और सुबह तापमान में बड़ी गिरावट के कारण कंपकंपी शुरू हो गई है. भोपाल और इंदौर में तो नवंबर की शुरुआत में ही ठंड ने 25 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 23 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है.
23 जिलों में शीतलहर का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज भोपाल, इंदौर, देवास, ग्वालियर, राजगढ़, जबलपुर, धार, सागर, रीवा और शहडोल सहित 23 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक प्रदेश के ज्यादातर जिलों में शीतलहर (कोल्ड वेव) का यलो अलर्ट जारी किया है. बता दें कि बीती रात प्रदेश के 11 शहरों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे लुढ़क गया.
देवास में स्कूलों का समय बदल
लगातार गिरते तापमान और बढ़ती ठंड को देखते हुए देवास जिले में स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया है. ठंड से बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए देवास कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने नर्सरी से 12वीं तक सभी स्कूल अब सुबह 10 बजे से पहले नहीं खुलने का आदेश जारी किया है. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है.
अगले 4 दिन कोई राहत नहीं
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 4 दिनों तक प्रदेश में लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. ठंडी उत्तरी हवाएं लगातार चलती रहेंगी. तापमान में कोई बड़ा उछाल नहीं आएगा. शीतलहर की स्थिति अगले 4 दिनों तक बनी रहेगी.
राजगढ़ रहा सबसे ठंडा
मंगलवार की रात राजगढ़ प्रदेश में सबसे ज्यादा ठंडा रहा. यहां 8.0 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा भोपाल में 8.3 डिग्री, इंदौर में 8.4 डिग्री, नौगांव-उमरिया (छतरपुर) में 8.5 डिग्री, मलाजखंड (बालाघाट) में 8.8 डिग्री और रीवा में 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.









