भोपाल की मॉडल खुशबू अहिरवार की बुर्का और आधार कार्ड मिलने से बढ़ी जांच की दिशा

0
11

भोपाल। मॉडल खुशबू हत्याकांड मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. खुशबू के बैग से एक आधार कार्ड मिला है. इस आधार कार्ड में जो फोटो लगी हुई है, उसमें वह बुर्के में दिखाई दे रही है. मॉडल के परिजनों ने भी हत्या के आरोपी कासिम खान पर धर्म परिवर्तन कराने के आरोप भी लगाए हैं. बैग से और भी कई सामान बरामद हुए हैं, जिसमें मेकअप, सैंडिल, होटल का बिल और कपड़े शामिल हैं.

परिजनों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर जताई नाराजगी

खुशबू के परिजनों ने बताया कि वह दबाव में थी. उसके बैग से बुर्का निकला. परिजनों ने धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए, कहा कि आरोपी कासिम खान बुर्का पहनने और रोजा रखने के लिए दबाव बनाता था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद परिजन बुधवार को भोपाल के छोला मंदिर पुलिस थाने पहुंचे. परिजनों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर नाराजगी जताई और कहा कि वे इससे खुश नहीं हैं. कमर, गर्दन, हाथ और प्राइवेट पार्ट में चोट के निशान मिले. उसे बेल्ट से पीटा गया.

नवरात्रि में रोजा रखने के लिए बोलता था नहीं रखी तो बेल्ट से मारता था

मॉडल खुशबू की मंगलवार (11 नवंबर) को पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई. इस रिपोर्ट में कई बड़े खुलासे हुए. बताया गया कि 27 साल की मॉडल गर्भवती थी. फैलोपियन ट्यूब (गर्भाशय नली) फट गई थी, जिससे प्रेग्नेंसी कॉम्प्लिकेशन के चलते मौत होने की आशंका जताई जा रही है. अब पुलिस आरोपी कासिम से इस बारे में पूछताछ कर रही है.

क्या है पूरा मामला?

खुशबू करीब 3 सालों से भोपाल में रहकर मॉडलिंग कर रही थी. उसने अपनी बीए की पढ़ाई भी बीच में ही छोड़ दी थी और एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के तौर पर कई स्थानीय ब्रांड्स के साथ विज्ञापन शूट का काम कर रही थी. खुशबू इसके अलावा पार्ट टाइम जॉब भी करती थी. उसका इंस्टाग्राम पर डायमंड गर्ल के नाम से अकाउंट है, जिस पर लगभग 12 हजार से ज्‍यादा फॉलोअर्स है. आरोपी कासिम और खुशबू दोनों भानपुर स्थित एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में रहते थे. उनके घर पर पिछले डेढ़ महीने से ताला लगा हुआ था. आरोपी शराब तस्करी मामले में जेल भी जा चुका है. एनबीटी के अनुसार मां ने पुलिस को बताया कि दोनों उज्जैन से भोपाल बस में आ रहे थे. इस दौरान खुशबू की तबीयत बिगड़ी तो कासिम उसे अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां मॉडल बेहोश हो गई, ये देखकर वह भाग गया.