नई दिल्ली: IPL 2026 सीजन से पहले सभी फ्रेंचाइजी ने अपने-अपने स्क्वॉड को मजबूती देने की कोशिशें तेज कर दी हैं. इस सीजन के लिए होने वाली नीलामी में तो अभी वक्त है लेकिन उससे पहले ट्रे़डिंग विंडो में हलचल काफी तेज हो गई है. संजू सैमसन और रवींद्र जडेजा-सैम करन के ट्रेड पर तो सबकी नजरें हैं ही. मगर इनके अलावा भी कुछ अन्य खिलाड़ियों की अदला-बदली की कोशिशें जारी है. इसमें 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस भी काफी सक्रिय नजर आ रही है. पिछले 5 सीजन से खिताब जीतने में नाकाम रही मुंबई अब उस खिलाड़ी को फिर से टीम में लाना चाहती है, जिसने उसे पिछला खिताब जिताने में मदद की थी.
राहुल चाहर की हो पाएगी वापसी?
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मुंबई इंडियंस अगले सीजन के लिए अपने स्पिन डिपार्टमेंट को मजबूती देने की तैयारी कर रही है और इसके लिए फ्रेंचाइजी ने अपने दो पुराने लेग स्पिनर्स पर नजरें गढ़ाई हैं, जो फिलहाल अलग-अलग टीम का हिस्सा हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें से एक हैं राहुल चाहर, जो फिलहाल सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं लेकिन पिछले IPL सीजन में सिर्फ एक मैच ही खेल सके थे.हालांकि, मुंबई ने अभी तक इसके लिए सनराइजर्स हैदराबाद से चर्चा शुरू नहीं की है लेकिन वो अपने इस पुराने खिलाड़ी को वापस लेकर आने के लिए उत्सुक है.
राहुल चाहर उस मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे, जिसने आखिरी बार 2020 में IPL का खिताब जीता था. इसके बाद से ही चाहर पंजाब किंग्स और SRH का सफर तय कर चुके हैं. मगर मुंबई के लिए ये डील इतनी आसान भी नहीं होगी क्योंकि टीम इस डील में अपना कोई खिलाड़ी देने के बजाए पैसा देना चाहती है लेकिन राहुल चाहर की कीमत 3.2 करोड़ है और फिलहाल इतनी बड़ी रकम जुटाना टीम के लिए आसान नजर नहीं आ रहा.
दूसरे विकल्प पर भी MI की नजर
अब अगर राहुल चाहर को लेकर किसी भी वजह से बात नहीं बनती है तो मुंबई अपने एक और पूर्व स्पिनर की वापसी के लिए कोशिश करती हुई दिख सकती है. रिपोर्ट में बताया गया है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के स्क्वॉड में शामिल लेग स्पिनर मयंक मार्कंडे को फिर से मुंबई इंडियंस अपना हिस्सा बनाना चाहती है. मयंक के लिए भी मुंबई कैश डील ही करना चाहती है और इसके लिए वो जल्द ही KKR के सामने अपना प्रस्ताव पेश कर सकती है. कीमत के हिसाब से मुंबई के लिए ये डील ज्यादा आसान होगी क्योंकि कोलकाता ने मयंक को सिर्फ 30 लाख में खरीदा था. मयंक ने 2018 में MI के लिए ही IPL डेब्यू किया था.









