Vivah Panchami 2025: हर साल लोग विवाह के शुभ मुहूर्त के लिए विवाह पंचमी का बेसब्री से इंतजार करते हैं. हिंदू धर्म में यह तिथि बेहद खास मानी जाती है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन भगवान श्रीराम ने माता सीता से विवाह किया था. तभी से इस तिथि को श्रीराम विवाहोत्सव के रूप में मनाया जाने लगा है. कुछ लोग इसे विवाह पंचमी के नाम से भी जानते हैं. यह तिथि भगवान श्रीराम और मां सीता के दिव्य प्रेम और अटूट बंधन की प्रतीक मानी जाती है. मान्यता है कि इस दिन विवाह करना अत्यंत शुभ फलदायी होता है. कई मंदिरों और घरों में इस दिन भगवान श्रीराम और माता सीता का प्रतीकात्मक विवाह भी संपन्न कराया जाता है.
कब है विवाह पंचमी की सही तिथि
हिंदू पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष माह की पंचमी तिथि का प्रारंभ 24 नवंबर को रात 9 बजकर 22 मिनट से होगा और इसका समापन 25 नवंबर की रात 10 बजकर 56 मिनट पर होगा. हिंदू धर्म में उदयातिथि को अत्यंत महत्वपूर्ण माना गया है. इसी कारण विवाह पंचमी का पावन पर्व 25 नवंबर को बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा.
ऐसे करें श्रीराम और मां सीता का विवाह
विवाह पंचमी के दिन प्रातः स्नान करने के बाद भगवान श्रीराम और माता सीता के विवाह का संकल्प लें. स्नान के उपरांत विवाह का कार्यक्रम प्रारंभ करें. भगवान श्रीराम और मां सीता की मूर्ति या छायाचित्र स्थापित करें. श्रीराम को पीले वस्त्र और मां सीता को लाल वस्त्र अर्पित करें. इसके बाद बालकांड का पाठ करें या “ॐ जानकीवल्लभाय नमः” मंत्र का जाप करते रहें. जाप पूर्ण होने के बाद माता सीता और प्रभु श्रीराम का गठबंधन करें. अंत में आरती करें और विवाह के दौरान जो वस्त्र गांठ में बांधे गए हों, उन्हें सुरक्षित अपने पास रख लें.
विवाह पंचमी के दिन करें ये शुभ कार्य
यदि किसी के विवाह में बार-बार बाधा आ रही हो तो विवाह पंचमी के दिन श्रद्धा और भक्ति से भगवान श्रीराम और मां सीता की पूजा अवश्य करें. ऐसा करने से विवाह में आ रही अड़चनें दूर होती हैं और वैवाहिक जीवन में सुख-शांति आती है. इस दिन बालकांड का पाठ और मंत्र जाप विशेष रूप से शुभ माना गया है. श्रद्धा भाव से पूजा और पाठ करने से न केवल मनचाहा वरदान प्राप्त होता है बल्कि पारिवारिक जीवन भी सुखमय बनता है. विवाह पंचमी का यह पर्व भगवान श्रीराम और मां सीता के आदर्श दांपत्य प्रेम का उत्सव है, जो हर घर में खुशहाली और सौहार्द का संदेश देता है.









