जबलपुर । जबलपुर के गायक व गीत लेखक पीयूष घडसे व अभिनेता सार्थक श्रीवास्तव का म्यूजिक वीडियो ‘काहे सताए’ इन दिनों सोशल मीडिया में काफ़ी सुर्खियां बटोर रहा है। पीयूष घडसे व सार्थक श्रीवास्तव दोनों इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं लेकिन गीत, संगीत व अभिनय इनकी रगों में दौड़ रहा है।
पीयूष घडसे ने संगीत की कोई औपचारिक शिक्षा नहीं ली है इसके बावजूद उनके ‘खैर मांग दा’ को २.९ मिलियन और ‘तुम हो तो’ को लाखों लोगों ने देख कर पसंद किया है। पीयूष ने ओरियंटल कॉलेज से और सार्थक श्रीवास्तव ने भोपाल से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। सार्थक पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जनसम्पर्क अधिकारी केपी श्रीवास्तव व हितकारिणी महिला महाविद्यालय की प्राध्यापक डा. सुनीता श्रीवास्तव के पुत्र हैं।
पीयूष और सार्थक के म्यूजिक वीडियो ने धूम मचाई
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: