जबलपुर। बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के मौके पर जबलपुर में राज्य स्तरीय जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेत कई कैबिनेट मंत्री शामिल हुए। इस कार्यक्रम में न केवल जबलपुर बल्कि पूरे मध्य प्रदेश के आदिवासी जिलों से 50000 से ज्यादा आदिवासियों को आमंत्रित किया गया था।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महिला वर्ल्ड कप में विजेता टीम की सदस्य रहीं क्रिकेटर क्रांति गौड़ को एक करोड रुपए की राशि देकर सम्मानित किया।
आदिवासी कलाकारों को किया सम्मानित
इस मौके पर CM मोहन यादव ने आदिवासी समाज में लंबे समय से सिकल सेल एनीमिया को लेकर इलाज कर रहे डॉक्टरों, 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट परिणाम लाने वाले छात्रों और कला संस्कृति की क्षेत्र में काम कर रहे आदिवासी कलाकारों का भी सम्मानित किया।
MP को करोड़ों रुपए की सौगात
CM डॉ. मोहन यादव ने इस कार्यक्रम में जबलपुर समेत पूरे मध्य प्रदेश को करोड़ों रुपए की सौगात दी। खासकर आदिवासी बहुल इलाकों में विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया। कार्यक्रम के दौरान कुल 662 करोड़ रुपए के 133 कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया गया है।
PM मोदी ने किया आदिवासी जननायकों का उल्लेख
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुजरात से वर्चुअल संबोधन दिया, जिसमें उन्होंने देश में आदिवासी जननायकों के नाम पर किए जा रहे विकास कार्यों का उल्लेख किया।
CM मोहन यादव ने की बड़ी घोषणा
कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया की मध्य प्रदेश में आदिवासी जनजातियों के लिए प्रदेश सरकार लगातार विकास कार्य कर रही है। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने बड़ी घोषणा भी की। उन्होंने कहा- ‘मध्य प्रदेश में जनजाति कार्य विभाग द्वारा संचालित किया जा रहे कन्या छात्रावास का नाम अब रानी दुर्गावती किया जाएगा। वहीं, बालक छात्रावासों का नामकरण राजा शंकर शाह रघुनाथ शाह छात्रावास के नाम पर किया जा रहा है। इसके साथ ही आदिवासी छात्रावासों को बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए 5000 से ज्यादा छात्रावास अधीक्षकों की भी भर्ती अगले साल की जाएगी।









