जयपुर| राजस्थान में अंता विधानसभा चुनाव बीते दिनों सियासत में काफी चर्चा में रहा। इस सीट के चुनाव परिणाम में कांग्रेस ने फिर से यह सीट बीजेपी से हथियाली। इधर, नरेश मीणा चुनाव में मिली हार के बाद शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद से मुलाकात करने काशी पहुंचे। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। वहीं उनकी मुलाकात सियासत में चर्चा विषय बनी हुई है। बता दें कि बीते दिनों अविमुक्तेश्वरानंद ने नरेश मीणा को चुनाव में वोट देने के लिए लोगों से अपील भी की थी। इसके लिए उन्होंने वीडियो संदेश भी जारी किया था।
शंकराचार्य ने नरेश की हार के बाद यह दिया बड़ा संदेश
इधर, नरेश मीणा और शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद की मुलाकात का यह वीडियो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। इस दौरान नरेश ने उन्हें बताया कि इस चुनाव में धन बल और भ्रष्टाचार जीत गया। इस पर शंकराचार्य ने उन्हें सांत्वना दी। साथ ही कहा कि नरेश मीणा विधायक बने की नहीं बने, कोई और बन गया, जो बन गया, वो अपना काम करेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को हल करने आगे आना चाहिए। नरेश मीणा को भी जनता की सेवा करना चाहिए। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि आपने अपने विधानसभा के लोगों से जो वादा किया है, उसे पूरा करिए। क्षेत्र के 50 हजार लोगों ने आपको समर्थन दिया है, जाकर उनका लोगों आभार और धन्यवाद दीजिए।
गौ माता के संबंध में जो वचन दिया, वह पूरा करे
अविमुक्तेश्वरानंद ने आगे नरेश से कहा आपने गौमाता की सेवा के संबंध में वचन दिया था, उसे पूरा जरूर पूरा करिए। गौमाता के जो दुःख है, उसे दूर करिए। इस पर नरेश मीणा ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को अपना वादा पूरा करने की बता कही। उन्होंने कहा कि गौमाता की सेवा के लिए दिए गए वचन को पूरा करेंगे। बता दें कि अंता चुनाव में बीत दिनों अविमुक्तेश्वरानंद की एंट्री सियासत में काफी चर्चा में रही थी। अविमुक्तेश्वरानंद ने नरेश मीणा को वोट देने के लिए एक वीडियो संदेश दिया था, जिसमें उन्होंने नरेश का चुनाव चिन्ह बताते हुए लोगों से गौ सेवा के नाम नरेश को वोट देने के लिए कहा था।









