धुरंधर | रणवीर सिंह (Ranveer singh) की अपकमिंग फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म के ट्रेलर को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. फिल्म में रणवीर के साथ जी अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और अक्षय खन्ना मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इस बीच ट्रेलर लॉन्च के मौके पर रणवीर सिंह ने फिल्म की एक्ट्रेस सारा अर्जुन (Sara Arjun) की जमकर तारीफ की है, एक्टर ने सारा को ‘विलक्षण’ प्रतिभा वाली एक्ट्रेस बताया है. ट्रेलर लॉन्च के मौके पर रणवीर ने सारा को लेकर और क्या कुछ कहा आइये जानते हैं |
रणवीर ने कहा मैं जानता था ये कमाल करेगी
रणवीर ने ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कहा कि उन्हें पहले से ही लगता था कि सारा कमाल करेंगी. रणवीर ने सारा की तारीफ करते हुए कहा, ‘सारा मुझे भरोसा नहीं हो रहा है कि हम यहां स्टेज साझा कर रहे हैं. ये कितनी स्पेशल मोमेंट है. मैं खुशनसीब हूं जो तुम्हारे साथ इस मौके का साक्षी बना. सारा विलक्षण प्रतिभा वाली एक्ट्रेस हैं. आपको पता चलेगा, कुछ लोग होते हैं, मतलब बचपन से आपको पता है कि ये बेहद टैलेंटेड हैं. जैसे डकोटा फैनिंग (Dakota Fanning) आई थीं हॉलीवुड में…मुझे लगता है, जैसे आपने हजारों कैंडिडेट्स के बीच अपनी प्रतिभा को इस रोल के लिए साबित किया है ऐसा लगता है कि आप इसके लिए ही बनी थीं|

ऐसा लगता है ये 50 फिल्म करके आई है
रणवीर यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने सारा की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसा लगता है जैसे ये 50 फ़िल्में करके आई हैं. ये ना सिर्फ एक अच्छी इंसान हैं बल्कि बेहतरीन परफ़ॉर्मर हैं. रणवीर ने कहा कि सारा की वजह से मैं फिल्म में अच्छा दिख रहा हूं. आपको बता दें कि सारा महज 20 साल की हैं और उनका जन्म 18 जून 2005 को हुआ था. सारा को विज्ञापनों में काम करके फेम मिला था वे महज पांच साल की थीं तब से टीवी विज्ञापनों में काम कर रही हैं. वहीं सारा को पॉपुलैरिटी साल 2011 में आई तमिल फिल्म दैवा थिरुमगल (Deiva Thirumagal) में काम करके मिली थी. रणवीर और उनमें 20 साल का एज गैप है|









