India-Pakistan: पाकिस्तान में भारतीय आर्मी चीफ के बयानों के बाद खलबली मच गई है. पाक रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि भारत फिर से पाकिस्तान पर हमला और सीमा पार स्ट्राइक कर सकता है. भारतीय सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने सोमवार को पाकिस्तान को लेकर एक बयान दिया था. जिसके बाद ख्वाजा आसिफ को पहलगाम हमले के बाद वाला डर सता रहा है कि कहीं भारत फिर से न हमला कर दे.
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सोमवार को कहा था, “ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक ट्रेलर था, जो 88 घंटे में खत्म हो गया. अगर कोई हमें ब्लैकमेल करना चाहता है, तो भारत किसी ब्लैकमेल से नहीं डरता. भारत किसी भी कीमत पर आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा. हम भविष्य में किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार हैं. अगर पाकिस्तान मौका देता है, तो हम उसे पड़ोसी देश के साथ जिम्मेदारी से पेश आना सिखा देंगे.”
भारत पर भरोसा नहीं कर सकता: ख्वाजा आसिफ
सेना प्रमुख के बयान के बाद पाक रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान कहा कि अफगानिस्तान घुसपैठ करता है तो भारत उसका साथ देता है. जबकि संयुक्त अरब अमीरात, ईरान, चीन, सऊदी अरब समेत कई देश घुसपैठ को रोकना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा कि भारत कभी नहीं चाहता कि पाक और अफगानिस्तान अपने मुद्दों को सुलझाएं. पाकिस्तान किसी भी तरह भारत पर भरोसा नहीं कर सकता. भारत सीमा पार से हमले की प्लानिंग और प्रयास कर सकता है.
सेना प्रमुख की चेतावनी को हल्के में न लें
पाक रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि भारतीय सेना प्रमुख ने यूं ही बयान नहीं दिया है. पाकिस्तान को इस चेतावनी को हल्के में नहीं लेना चाहिए. भारत, पाकिस्तान पर दबाव बनाने के लिए अगर कोई कार्रवाई करेगा, तो इसके लिए पाकिस्तान को तैयार रहना चाहिए.








