MP SIR: कांग्रेस आलाकमान ने जताई नाराजगी, पटवारी और सिंघार को लगाई फटकार

0
11

भोपाल | मध्य प्रदेश समेत देश के 12 राज्यों में स्पेशल इंटेसिव रिवीजन (Special Intensive Revision) का कार्य जारी है. चुनाव आयोग के द्वारा एसआईआर का काम कराया जा रहा है. ब्लॉक लेवल ऑफिसर (BLO) घर-घर जाकर सर्वे कर रहे हैं. मतदाताओं के लिए फॉर्म बांटे रहे हैं, ताकि वोटर लिस्ट में सुधार किया जा सके. इसी बीच, SIR को लेकर दिल्ली में कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस आलाकमान ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और अन्य नेताओं को फटकार लगाई है|

कांग्रेस आलाकमान ने जताई नाराजगी

दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में मंगलवार (18 नवंबर) को एक अहम मीटिंग हुई. इस बैठक में मध्य प्रदेश से कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी और विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार शामिल हुए. मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, महासचिव केसी वेणुगोपाल और सांसद एवं वरिष्ठ नेता राहुल गांधी समेत कई बड़े नेता शामिल हुए |

सूत्रों के अनुसार एमपी में एसआईआर के कार्य में देरी और लेटलतीफी को लेकर कांग्रेस आलाकमान ने नाराजगी जताई है. इसके साथ ही बूथ लेवल एजेंट (Booth Level Agent) की ट्रेनिंग को लेकर भी नाराजगी जताई. एमपी ने 52 हजार से ज्यादा BLA की ट्रेनिंग होनी है |

 
8 चरणों में होनी है ट्रेनिंग

पचमढ़ी में 10 दिवसीय कांग्रेस संगठन सृजन प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ. इस शिविर में कांग्रेस के सीनियर |