रायपुर : दंतेवाड़ा जिला प्रशासन द्वारा तहसील बचेली के ग्राम भांसी में प्रारंभ किए गए यूथ हब ने क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को आजीविका के नए अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसी पहल से ग्राम बड़े कमेली के 19 वर्षीय साहिल तामो भी आज स्वावलंबी बन चुके हैं। कृषक परिवार से आने वाले साहिल की इच्छा थी कि वे स्वयं के पैरों पर खड़े होकर आत्मनिर्भर जीवन शुरू करें। घर की स्थिति को देखते हुए उन्होंने 10 वीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। इसके बाद उन्होंने ग्राम पंचायत भांसी में संचालित यूथ हब में पंजीयन कराया और टीम के समक्ष किराना दुकान शुरू करने की इच्छा व्यक्त की।
साहिल बना युवाओं का प्रेरणा स्रोत
साहिल की रुचि और योजना को देखते हुए यूथ हब द्वारा उन्हें 50 हजार रुपये का बिजनेस लोन, बिजनेस प्लान तैयार करने में सहयोग, दुकान प्रबंधन के तरीकों की जानकारी तथा प्रारंभिक मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इसके फलस्वरूप साहिल ने अपने ग्राम में सफलतापूर्वक एक छोटा किराना दुकान शुरू कर लिया है। इससे न केवल उनका आत्मविश्वास बढ़ा है, बल्कि वे बेरोजगारी से भी मुक्त हो पाए हैं। साहिल का प्रयास क्षेत्र के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रहा है। यूथ हब भांसी की यह पहल प्रमाण है कि उचित मार्गदर्शन और समर्थन मिलने पर युवा अपनी मेहनत और लगन से आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ा सकते हैं।









