नक्सली मुठभेड़ में MP का जवान शहीद, CM मोहन यादव ने दी श्रद्धांजलि

0
13

नरसिंहपुर। नक्सली मुठभेड़ (Naxalite encounter) में नरसिंहपुर (Narsinghpur) का एक जवान शहीद हो गया। वह मध्य प्रदेश हॉक फोर्स (Madhya Pradesh Hawk Force) के निरीक्षक पद पर पदस्थ था। कल गुरुवार को गॉड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने श्रद्धांजलि अर्पित की हैं।

नक्सल विरोधी ऑपरेशन के दौरान नरसिंहपुर के आशीष शर्मा वीरगति को प्राप्त हो गए। आशीष शर्मा नरसिंहपुर के बोहनी गांव के रहने वाले थे। वे मध्य प्रदेश हॉफ फोर्स के निरीक्षक पद पर पदस्थ थे। कल बोहनी गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। गॉड ऑफ ऑनर के साथ भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी जाएगी है।

सीएम डॉ मोहन यादव ने आशीष शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की हैं। मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर पोस्ट कर लिखा- ‘आज म.प्र. हॉक फोर्स के निरीक्षक श्री आशीष शर्मा नक्सलियों से मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए। मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की संयुक्त टीम द्वारा छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के जंगलों में नक्सल विरोधी ऑपरेशन के दौरान उन्होंने अभूतपूर्व वीरता और साहस का प्रदर्शन किया।’

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि ‘नक्सल उन्मूलन के राष्ट्रीय अभियान में उनका सर्वोच्च बलिदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। उन्हें पूर्व में कर्तव्य के दौरान अदम्य साहस, असाधारण बहादुरी प्रदर्शित करने के लिए दो बार भारत सरकार द्वारा वीरता पदक से सम्मानित किया गया था।’