झारखंड सरकार की बढ़ी कमाई: अक्टूबर में 362 करोड़ की राजस्व वसूली, नई एक्साइज पॉलिसी का असर!

0
12

Jharkhand Liquor Revenue Rise का असर नई उत्पाद नीति लागू होने के बाद साफ दिखने लगा है। अक्टूबर 2025 में झारखंड सरकार को शराब बिक्री से 362 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड राजस्व प्राप्त हुआ। यह राशि विभाग द्वारा निर्धारित 354 करोड़ रुपये के लक्ष्य से 102 प्रतिशत अधिक है। पिछले वर्ष अक्टूबर में विभाग को केवल 207 करोड़ रुपये मिले थे, जिसके मुकाबले इस बार 155 करोड़ रुपये की अतिरिक्त प्राप्ति दर्ज की गई है।

सरकार ने सितंबर 2025 से नई उत्पाद नीति लागू की है, जिसके तहत खुदरा शराब बिक्री का संचालन निजी दुकानदारों को सौंप दिया गया है। इन दुकानों तक शराब की आपूर्ति की जिम्मेदारी अब JSBCL (Jharkhand State Beverage Corporation Limited) संभाल रहा है। नई व्यवस्था के चलते दुकानों की संख्या घटकर 1343 रह गई, जबकि पहले यह संख्या 1453 थी। यानी 110 दुकानें कम होने के बावजूद सरकार की आमदनी में बढ़ोतरी हुई है, जो नीति की सफलता को दर्शाता है।

सितंबर 2025 में भी राजस्व लक्ष्य से अधिक प्राप्ति दर्ज की गई थी। इस माह का लक्ष्य 275 करोड़ रुपये था, जबकि वसूली इससे लगभग 50 करोड़ रुपये अधिक रही। पिछले वर्ष सितंबर में जहां 181 करोड़ रुपये मिले थे, वहीं इस वर्ष सितंबर में 144 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय दर्ज की गई।

उत्पाद विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025–26 के लिए 3585 करोड़ रुपये का बड़ा लक्ष्य तय किया है। इसमें सितंबर 2025 से मार्च 2026 तक नई नीति के तहत 2402 करोड़ रुपये की प्राप्ति शामिल है। पिछले वित्तीय वर्ष में विभाग को कुल 2985 करोड़ रुपये की वसूली हुई थी।

कुल मिलाकर, नई उत्पाद नीति के कारण दुकानों की संख्या कम होने के बावजूद लगातार बढ़ता राजस्व यह संकेत देता है कि राज्य में वितरण व्यवस्था और बिक्री प्रबंधन में महत्वपूर्ण सुधार हुआ है। विभाग आगामी महीनों में इस तेज़ी के जारी रहने की उम्मीद कर रहा है।