रांची: Jharkhand Urban Local Body Elections को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुपालन में राज्य सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए सभी नगर निकायों में OBC-1 और OBC-2 की निकायवार व वार्डवार जनसंख्या अधिसूचित कर दी है। इस अधिसूचना के जारी होते ही राज्य में नगर निकाय चुनाव कराने की राह लगभग साफ हो गई है और निर्वाचन संबंधी प्रक्रियाओं में तेजी आने की उम्मीद है।
सरकार ने यह विस्तृत सूची 2011 की जनगणना और राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा प्रदान किए गए नवीनतम आंकड़ों के आधार पर तैयार की है। अधिसूचना के अनुसार, झारखंड में OBC-1 और OBC-2 की कुल जनसंख्या 4,35,961 है, जिसमें OBC-2 की संख्या 1,51,427 दर्ज की गई है। आगामी नगर निकाय चुनावों में आरक्षण निर्धारण इसी आधार पर सुनिश्चित किया जाएगा।
प्रमुख नगर निकायों के OBC-1 आंकड़े
रांची नगर निगम: 1,90,811
हजारीबाग नगर निगम: 78,153
मेदिनीनगर नगर निगम: 49,407
नगर परिषदों के OBC-1 आंकड़े
गढ़वा (15,479), विश्रामपुर (19,471), चतरा (22,237), झुमरी तिलैया (25,876), रामगढ़ (45,178), लोहरदगा (23,194), गुमला (12,888)।
नगर पंचायतों में मिश्रित OBC-1 और OBC-2
मझिआंव, सिमडेगा, श्रीबंशीधर नगर, हुसैनाबाद, हरिहरगंज, छतरपुर, लातेहार, कोडरमा, डोमचांच, बुंडू, खूंटी सहित कई नगर पंचायतों के विस्तृत आंकड़े सामने आए हैं, जो निकायवार आरक्षण निर्धारित करने में अहम भूमिका निभाएंगे।
इन नए आंकड़ों से नगर निकाय चुनावों पर चल रही कानूनी और प्रशासनिक बाधाओं में काफी स्पष्टता आई है। विभागीय अधिकारियों का मानना है कि डेटा सार्वजनिक होने के बाद निर्वाचन आयोग भी चुनावी तैयारी के अंतिम चरण में प्रवेश कर चुका है। अब उम्मीद है कि जल्द ही आधिकारिक अधिसूचना और चुनाव तिथियों की घोषणा की जाएगी।









