इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया | इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला बहुप्रतिक्षित एशेज 2025 का आगाज शुक्रवार से होने जा रहा है। पहले टेस्ट में पैट कमिंस की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया की कमान स्टीव स्मिथ के पास है, जबकि इंग्लैंड की कमान बेन स्टोक्स के पास है। इंग्लैंड ने 12 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। पहला मुकाबला पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ऑन पेपर इंग्लैंड का पलड़ा भारी है, लेकिन पर्थ में ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। ऐसे में एक बेहतरीन मुकाबला फैंस को देखने को मिल सकता है, जो टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता के लिए अच्छा होगा। यदि आप भी इस मुकाबले का आनंद लेना चाहते हैं तो इससे जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में जान लें।
कब खेला जाएगा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट (ENG vs AUS 1st Test Match Date)
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 21 नवंबर, शुक्रवार को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट (ENG vs AUS 1st Test Match Venue)
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट (ENG vs AUS 1st Test Match Timing)
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट भारतीय समयनुसार सुबह 8 बजे से शुरू होगा, जबकि इसका टॉस 7.30 बजे होगा।
टीवी पर कहां देखें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट (ENG vs AUS 1st Test Match On Tv)
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
कहां देखें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग (ENG vs AUS 1st Test Match Live Streaming)
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर देखी जा सकती है।
इंग्लैंड की 12 सदस्यीय टीम (England Team): बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर।









