Kuno National Park: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से बड़ी खुशखबरी सामने आई है. यहां जन्मी मादा चीता ‘मुखी’ ने पाँच शावकों को जन्म दिया है. कूनो राष्ट्रीय उद्यान में मादा चीता और उसके सभी बच्चे स्वस्थ हैं. 33 महीने की उम्र में भारत में जन्मी पहली मादा चीता ‘मुखी’ अब देश में जन्म लेकर प्रजनन करने वाली पहली चीता बन गई है. यह उपलब्धि भारत के चीता संरक्षण कार्यक्रम के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर मानी जा रही है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर इसे चीता प्रोजेक्ट की बड़ी उपलब्धि बताया है.
सीएम मोहन यादव ने बताई प्रोजेक्ट को बड़ी उपलब्धि
सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि भारत में जन्मी चीता मुखी ने मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में पांच बच्चों को जन्म देकर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है।.मां और बच्चे ठीक हैं. सीएम ने आगे लिखा कि यह भारत के चीता रीइंट्रोडक्शन इनिशिएटिव के लिए एक बहुत बड़ी कामयाबी है. मुखी, 33 महीने की उम्र में भारत में जन्मी पहली मादा चीता, अब बच्चे पैदा करने वाली भारत में जन्मी पहली चीता बन गई है, जो प्रोजेक्ट चीता के लिए एक बड़ी कामयाबी है.
सीएम ने पोस्ट में लिखा कि भारत में जन्मे चीते का सफल प्रजनन, भारतीय जगहों पर इस प्रजाति के एडैप्टेशन, हेल्थ और लंबे समय की संभावनाओं का एक मज़बूत संकेत है. यह बड़ा कदम भारत में आत्मनिर्भर और जेनेटिकली अलग-अलग तरह के चीतों की आबादी बनाने की उम्मीद को और मज़बूत करता है, जिससे देश के कंज़र्वेशन के लक्ष्य और आगे बढ़ेंगे.







