बिहार | बिहार विधानसभा में बहुमत हासिल करने के बाद गुरुवार को पटना के गांधी मैदान में नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. नीतीश कुमार के साथ सहयोगी दल भारतीय जनता पार्टी, जनता दल यूनाइडेट, लोजपा (रामविलास), हम और रालोमो से कुल 26 एमएलए ने भी मंत्री पद की शपथ ली. नीतीश सरकार के नए कैबिनेट में पुरानी सरकार के 19 मंत्रियों की छुट्टी हो गई जबकि 12 नए मंत्रियों ने एंट्री ले ली है.
जदयू कोटे से आठ मंत्री बने हैं. नीतीश कुमार ने अपने सभी 8 मंत्रियों को रिपीट किया है. इधर बीजेपी ने मात्र 5 मंत्रियों को रिपीट किया है, जबकि छह नए चेहरे शामिल किए गए हैं.
जानें कौन हैं भाजपा कोटे से पहली बार बनने वाले मंत्री
रामकृपाल यादव
संजय सिंह टाइगर
अरुण शंकर प्रसाद
रमा निषाद
लखेन्द्र कुमार रौशन
श्रेयसी सिंह
लोजपा के दोनों नए चेहरे
संजय कुमार
संजय कुमार सिंह
LJP (RV) के संजय कुमार सिंह ने महुआ विधानसभा सीट पर लालू प्रसाद के बेटे तेज प्रताप यादव को हराया था. उन्हें मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. वहीं, RLM से उपेंद्र कुशवाहा के बेटे भी राजनीति के लिए नए चेहरे हैं. दीपक प्रकाश को मंत्री बनाया गया है. 26 नीतीश कुमार की कैबिनेट में सिर्फ एक मुस्लिम सदस्य है|
जानें किन मंत्रियों का कटा पत्ता
पत्ता कटने वालों की लिस्ट में पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी, नीरज सिंह बब्लू, केदार प्रसाद गुप्ता, कृष्ण कुमार मंटू, जीवेश मिश्रा, महेश्वर हजारी, राजू सिंह, डॉ सुनील कुमार, संजय सरावगी, संतोष सिंह, जनक राम, शिला मंडल, नीतीश मिश्र, विजय कुमार मंडल, प्रेम कुमार, हरि सहनी, कृष्ण नंदन पासवान, रत्नेश सदा, जयंत राज के नाम शामिल हैं.पिछली सरकार में मंत्री सुमित कुमार सिंह चकाई से चुनाव हार गए हैं. एक अन्य मंत्री मोतीलाल प्रसाद को टिकट ही नहीं मिला था. वे रीगा के विधायक थे. उनकी जगह वैद्यनाथ प्रसाद को टिकट मिला था |
नीतीश कुमार लेजिस्लेटिव काउंसिल (MLC) के मेंबर हैं. उन्होंने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा है. वो देश के 10 सबसे लंबे समय तक रहने वाले CM में से एक हैं और 19 साल से पावर में हैं.हाल ही में हुए चुनाव में, NDA ने 243 सदस्यों वाली विधानसभा में 202 सीटें जीतकर नीतीश कुमार ने सत्ता में वापसी की, जिसमें BJP को 89 सीटें मिली हैं. वहीं JD(U) को 85 सीटें, LJP(RV) को 19 सीटें, HAM को 5 सीटें और RLM को 4 सीटें मिली हैं |








