कूनो नेशनल पार्क से आई खुशखबरी, पहली भारतीय चीता मुखी ने दिया 5 शावक को जन्म

0
9

श्योपुर. कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) से गुरुवार को फिर से खुशखबर (Good news) आई है. यहां पहली भारतीय मादा चीता (first Indian cheetah) मुखी (Mukhi) ने 5 शावकों (5 cubs) को जन्म दिया है. भारत में ही जन्मी 33 महीने की मादा चीता मुखी का मां बनना ‘चीता प्रोजेक्ट’ की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

CM मोहन यादव ने लिखा, ”भारत में जन्मी चीता मुखी ने मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में पांच बच्चों को जन्म देकर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. मां और बच्चे सेहतमंद हैं. यह भारत के चीता रीइंट्रोडक्शन इनिशिएटिव के लिए एक बहुत बड़ी कामयाबी है. 33 महीने की मुखी भारत में जन्मी पहली मादा चीता है और अब बच्चे पैदा करने वाली भारत में जन्मी पहली चीता बन गई है, जो प्रोजेक्ट चीता के लिए एक बड़ी कामयाबी है.

भारत में जन्मी चीता का सफल प्रजनन, भारतीय जगहों पर इस प्रजाति के एडैप्टेशन, हेल्थ और लंबे समय की संभावनाओं का एक अच्छा संकेत है. यह बड़ा कदम भारत में आत्मनिर्भर और जेनेटिकली अलग-अलग तरह के चीतों की आबादी बनाने की उम्मीद को और मजबूत करता है, जिससे देश के कंजर्वेशन के लक्ष्य और आगे बढ़ेंगे.”