नई दिल्ली। बिहार की जनता ने फिर नीतीश कुमार के हाथ में राज्य की बागडोर सौंप दी है। उन्होंने नीतीश को अपना नया सीएम चुन लिया है। गुरुवार को नीतीश कुमार बिहार के सीएम के रूप में 10वीं बार सीएम पद की शपथ ली। बता दें वह इससे पहले 9 बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं। इसके साथ उन्होंने देश में सबसे ज्यादा बार सीएम पद की शपथ लेने का रिकॉर्ड भी कायम कर लिया है।
10वीं बार सीएम बनने के बावजूद नीतीश कुमार सबसे लंबे समय तक सीएम पद पर रहने वाले मुख्यमंत्री नहीं है। यह रिकॉर्ड सिक्किम के पूर्व सीएम पवन कुमार चामलिंग के नाम है। अगर नीतीश कुमार इस रिकॉर्ड को तोड़ना चाहते हैं, तो उन्होंने अगले 6 सालों तक सीएम पद पर बने रहना होगा।
बता दें नीतीश कुमार अब तक 9 बार सीएम पद का कार्यभार संभाल चुके हैं और गुरुवार को 10वीं बार सीएम पद की शपथ ली। वह पहली बार साल 2000 में 7 दिनों के लिए सीएम बने थे। उन्होंने एक सीएम के तौर पर 18 साल से ज्यादा का सफर तय किया है। बिहार के इतिहास में आज तक किसी भी नेता ने इतने लंबे समय तक सीएम का पद नहीं संभाला था। इसके साथ अगर वह अलग 6 सालों तक सीएम पद पर बने रहते हैं, तो वह देश में सबसे ज्यादा लंबे समय तक सीएम पद पर बने रहने का भी रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।
वहीं तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता हैं, जो साल 1991 से लेकर 2016 तक 6 बार राज्य के मुख्यमंत्री पद पर काबिज रहीं। जयललिता, जिन्हें लोग ‘अम्मा’ के नाम से जानते थे उन्होंने पहली बार 1991 में तमिलनाडु की सबसे कम उम्र की सीएम के तौर पर पद संभाला था। उनका कार्यकाल अधिकारों को सेंट्रलाइज करने और सोशल वेलफेयर प्रोग्राम शुरू करने के लिए खास था। इस सूची में तीसरा नाम है सिक्किम के पूर्व सीएम पवन कुमार चामलिंग का, जिन्होंने 1994 से लेकर 2019 तक 5 बार राज्य के सीएम पद की शपथ ली थी। इसके साथ वह देश में सबसे लंबे समय तक सीएम बने रहने वाले पहले शख्स हैं और अब तक यह रिकॉर्ड उन्हीं के नाम है। एक सीएम के तौर पर उन्होंने 24 साल 165 दिनों तक सीएम के रूप में कार्य किया।
पवन कुमार चामलिंग के साथ-साथ ओडिशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक और पश्चिम बंगाल के पूर्व सीएम ज्योति बसु भी 5 बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं। नवीन पटनायक में पहली 5 मार्च 2000 को पहली बार ओडिशा की सत्ता संभाली थी, लेकिन साल 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा और वह 12 जून 2024 तक 24 साल 99 दिनों तक ही सीएम रहे।
वहीं पश्चिम बंगाल के पूर्व सीएम ज्योति बसु भी 5 बार मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने पहली बार 1977 में सीएम पद पर रहते हुए बंगाल की सत्ता संभाली थी। वह साल 2000 तक पश्चिम बंगाल के सीएम रहे। इस दौरान उन्होंने 5 बार राज्य के सीएम पद की शपथ ग्रहण की।








