शुभमन बाहर, तो टीम इंडिया की Playing 11 में हो सकती है इस खिलाड़ी की एंट्री

0
6

क्रिकेट | साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नियमित कप्तान शुभमन गिल गर्दन में अकड़न की वजह से रिटायर्ड हर्ट होकर अस्पताल में भर्ती हो गए थे। इसके बाद वह दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी करने के लिए नहीं आए। अब इस बात की संभावना है कि उनकी गर्दन की समस्या और ना बढ़ जाए। इसी वजह से दूसरे टेस्ट से उन्हें रेस्ट दिया जा सकता है। अब सबसे बड़ा सवाल यही कि अगर कप्तान गिल बाहर होते हैं, तो उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में कौन खेलेगा? टीम मैनेजमेंट गिल की जगह साई सुदर्शन को मौका दे सकता है। भले ही अभी तक वह इंटरनेशनल स्तर पर अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हों, लेकिन आईपीएल में उन्होंने खूब रन बनाए थे।

सुदर्शन ने भारतीय टीम के लिए खेले हैं कुल पांच टेस्ट

साई सुदर्शन ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए जून 2025 में टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके बाद से उन्होंने कुल जमा पांच मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से 273 रन निकले हैं। इस दौरान वह दो अर्धशतक लगाने में कामयाब हो सके हैं। सुदर्शन की तकनीक अच्छी है और वह एक बार क्रीज पर जम गए, तो बड़ी पारी खेल सकते हैं।

आईपीएल 2025 में गिल ने किया था दमदार प्रदर्शन

साई सुदर्शन आईपीएल में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हैं, जिसके कप्तान शुभमन गिल हैं। आईपीएल 2025 में सुदर्शन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे थे। उन्होंने 15 टेस्ट मैचों में कुल 759 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और 6 अर्धशतक शामिल रहे हैं। गिल से उनकी गाढ़ी दोस्ती है।

पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज रहे थे फ्लॉप

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में साई सुदर्शन को मौका नहीं मिल पाया था। तब कप्तान और टीम मैनेजमेंट ने ऑलराउंडर्स पर भरोसा किया था। लेकिन नतीजा भारतीय टीम के पक्ष में नहीं रहा। साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट में भारतीय टीम को जीतने के लिए 124 रनों का टारगेट दिया था, इसके बाद दूसरी पारी में भारतीय टीम अच्छा नहीं कर पाई और सिर्फ 93 रनों पर सिमट गई। बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह से ही टीम का बुरा हश्र हुआ। इसी वजह से बल्लेबाजी आक्रमण को मजबूती देने के लिए टीम में सुदर्शन की एंट्री करवाई जा सकती है।