IND vs SA Ranchi ODI Tickets: रांची में 30 नवंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले रोमांचक वनडे मुकाबले को लेकर फैंस में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। JSCA स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस मैच के ऑनलाइन टिकट दो दिनों में ही पूरी तरह बिक गए। बिक्री के लिए उपलब्ध 6500 टिकटों पर प्रशंसकों ने रिकॉर्ड प्रतिक्रिया दी।
हालांकि, JSCA के वाइस प्रेसिडेंट संजय पांडे के अनुसार, क्रिकेट प्रेमियों के लिए ऑफलाइन टिकटों की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। 25 नवंबर से स्टेडियम के बाहर बनाए गए चार काउंटरों पर ऑफलाइन टिकट बिक्री शुरू होगी। टिकट लेते समय आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य है और एक आधार कार्ड पर अधिकतम दो टिकट मिलेंगे। यहां तक कि यदि दर्शक नवजात शिशु को साथ लाना चाहते हैं, तो उसके लिए भी अलग टिकट लेना होगा।
IND vs SA Ranchi ODI Tickets की बढ़ती डिमांड को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है। ऑफलाइन काउंटरों के बाहर बैरिकेडिंग की गई है और भीड़ प्रबंधन के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए महिला पुलिसकर्मियों की विशेष तैनाती की गई है। साथ ही, पीसीआर और पेट्रोलिंग वाहन भी लगातार निगरानी में रहेंगे ताकि टिकट की कालाबाजारी और अव्यवस्था को रोका जा सके।
इधर स्टेडियम में सुरक्षा और तकनीकी तैयारियों की भी समीक्षा की गई। फायर फाइटिंग मॉक ड्रिल, भीड़ नियंत्रण अभ्यास और आपातकालीन प्रबंधन की कार्ययोजना पर चर्चा हुई। स्टेडियम की फ्लड लाइट टेस्टिंग पूरी कर ली गई है, जबकि दूसरी टेस्टिंग 29 नवंबर को होगी, ताकि मैच के दिन किसी तकनीकी दिक्कत का सामना न करना पड़े।
मौसम विभाग के अनुसार मैच वाले दिन रांची में बादल छाने की संभावना है, हालांकि बारिश की आशंका कम है। बादल रहने से तापमान थोड़ा बढ़ सकता है, लेकिन दिसंबर की शुरुआत में ठंड एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगेगी।









