ग्लोबल पीस ऑनर्स 2025 में भावुक हुए शाहरुख खान, वीर जवानों को दी श्रद्धांजलि

0
19

Shah Rukh Khan Global Peace Honors 2025: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान मुंबई में ग्लोबल पीस ऑनर्स 2025 इवेंट के दौरान काफी इमोशनल हो गए. उन्होंने भारतीय सैनिकों के साहस और बहादुरी का बखान करते हुए पहलगाम हमला, 26/11 आतंकी हमला और दिल्ली बम धमाके के पीड़ितों की श्रद्धांजलि दी.

SRK ने ग्लोबल पीस ऑनर्स 2025 में कहा, “26/11 के आतंकवादी हमले, पहलगाम आतंकवादी हमले और हाल ही में हुए दिल्ली बम धमाकों में अपनी जान गंवाने वाले निर्दोष लोगों को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि. इन हमलों में शहीद हुए हमारे बहादुर सुरक्षाकर्मियों को मेरा सादर नमन. आज मुझे देश के वीर जवानों के लिए ये चार खूबसूरत पंक्तियां सुनाने के लिए कहा गया है.”

जब कोई आपसे पूछे तो कहिए…

उन्होंने कहा “जब कोई आपसे पूछे कि आप क्या करते हैं, तो गर्व से कहिए कि मैं देश की रक्षा करता हूं. अगर कोई आपसे पूछे कि आप कितना कमाते हैं, तो हल्के से मुस्कुराइए और कहिए, मैं 1.4 अरब लोगों की दुआएं कमाता हूं और अगर वे पलटकर आपसे फिर पूछें, क्या आपको कभी डर नहीं लगता? तो उनकी आंखों में देखें और कहें, जो हम पर हमला करते हैं, उन्हें इसका एहसास होता है.

SRK ने की शांति की अपील

SRK ने सभी से शांति की अपील करते हुए कहा कि आइए हम सब मिलकर शांति की ओर कदम बढ़ाएं. हम अपने आस-पास की जाति, पंथ और भेदभाव को भूलकर मानवता के मार्ग पर चलें ताकि हमारे देश की शांति के लिए हमारे नायकों की शहादत व्यर्थ न जाए.