MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से जयपुर और जोधपुर की यात्रा करने वाले यात्रियों को अगले कुछ दिन दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल से होकर राजस्थान के दोनों शहरों के लिए जाने वाली कुछ ट्रेन रद्द तो कुछ आंशिक निरस्त रहने वाली हैं.
जयपुर स्टेशन पर निर्माण कार्य
जयपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य जारी है. स्टेशन यार्ड में एयर कोनकोर्स का निर्माण किया जा रहा है. इस वजह से भोपाल और जयपुर के बीच चलने वाली ट्रेनों पर इसका असर देखने को मिल रहा है. इसके चलते नवंबर और दिसंबर के महीने में अलग-अलग दिन कुछ ट्रेन रद्द रहेंगी, कुछ को आंशिक तौर पर निरस्त किया गया है और वहीं कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. रेलवे की ओर यात्रियों को सलाह दी गई है कि ट्रेन की वर्तमान स्थिति देखने के बाद ही ट्रैवल करें.
इन ट्रेन को निरस्त किया गया
भोपाल जंक्शन से चलकर जयपुर के रास्ते जोधपुर तक वाली भोपाल-जोधपुर ट्रेन (गाड़ी संख्या 14814) को 24 नवंबर को निरस्त किया गया है. वहीं, भोपाल रेलवे स्टेशन से चलकर जयपुर जाने वाली भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 19712) 24 नवंबर को निरस्त रहेगी.
ये ट्रेन आंशिक निरस्त रहेंगी
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से चलकर जयपुर जाने वाली हैदराबाद डेक्कन-जयपुर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12720) 24 नवंबर को अजमेर तक ही जाएगी. वहीं, जयपुर-हैदराबाद डेक्कन एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12719) 26 नवंबर को अजमेर से चलेगी. जयपुर-हैदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12968) 30 और 7 दिसंबर को अजमेर से शुरू होगी. अजमेर और जयपुर के आंशिक निरस्त रहेगी. वहीं, जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12181) 8 दिसंबर तक सवाई माधोपुर तक चलेगी.अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12182) सवाई माधोपुर से संचालित होगी. सवाई माधोपुर और अजमेर के बीच निरस्त रहेगी.
इन ट्रेन के रूट में बदलाव किया गया
दुर्ग से चलकर अजमेर जाने वाली वीकली एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 18207) का रूट डायवर्ट किया गया. ट्रेन कोटा-चंदेरिया होकर अजमेर जाएगी. दुर्ग-अजमेर (गाड़ी संख्या 18213) का भी रूट डायवर्ट रहेगा. ट्रेन कोटा-चंदेरिया के रास्ते डेस्टिनेशन तक पहुंचेगी.
यात्रा करने से पहले इन बातों का ध्यान रखें
ट्रेन की जानकारी, रूट और टाइमिंग के लिए NTES एप पर ट्रेन की सारी जानकारी रखें.
किसी भी प्रकार की नई जानकारी प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर सकते हैं.
किसी भी परिस्थिति की जानकारी रेलवे की ऑफिशियल साइट IRCTC, एक्स पर सूचना दी जाती है.









