इंडियन प्रीमियर लीग | इंडियन प्रीमियर लीग 2026 की रिटेंशन लिस्ट में कई सरप्राइज आए हैं, जिसमें 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाली नीलामी से पहले कई जाने-माने नाम रिलीज किए गए हैं। इनमें कुछ जाने-माने स्पिनर भी शामिल हैं, जिनके स्किल सेट भारतीय हालात के हिसाब से बने हैं और जो जरूरी चार ओवर के स्पेल से तुरंत वैल्यू जोड़ सकते हैं। क्योंकि टी20 क्रिकेट में स्पिन एक अहम फैक्टर बना हुआ है, इसलिए फ्रेंचाइजी अपनी बॉलिंग यूनिट को मजबूत करने के लिए अनुभवी और असरदार ऑप्शन पर नजर रखेंगी। यहां हम तीन रिलीज किए गए स्पिनरों पर एक नजर डालते हैं जो आईपीएल 2026 ऑक्शन में बोली लगाने की होड़ मचा सकते हैं।
तीन रिलीज स्पिनर जिनपर जमकर होगी टीमों में बोली की जंग!
रवि बिश्नोई
रवि बिश्नोई आने वाले मिनी-ऑक्शन में आने वाले सबसे बड़े स्पिन नामों में से एक हैं। लेग-स्पिनर ने पहले ही लीग में एक जाने-माने परफॉर्मर के तौर पर अपनी पहचान बना ली है, उन्होंने अपने आईपीएल करियर में दो फ्रेंचाइजी के लिए 72 विकेट लिए हैं। बिश्नोई ने आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स को रिप्रेजेंट किया, लेकिन 11 मैचों में नौ विकेट लेकर उनका रिटर्न उम्मीद से कम रहा, जिससे टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया।
वानिंदु हसरंगा
श्रीलंकाई स्टार वानिंदु हसरंगा ऑक्शन पूल में मौजूद एक और बड़ा स्पिन ऑप्शन हैं। दुनिया के जाने-माने टी20 बॉलर्स में से एक, हसरंगा ने दो फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए 46 आईपीएल विकेट लिए हैं। उनका सबसे असरदार सीजन आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ रहा, जहां उन्होंने शानदार 26 विकेट लिए।
विग्नेश पुथुर
बाएं हाथ के रिस्ट-स्पिनर विग्नेश पुथुर मिनी-ऑक्शन में आने वाले सबसे दिलचस्प नामों में से एक हैं। केरल क्रिकेट लीग में शानदार प्रदर्शन के बाद आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस द्वारा चुने गए, 24 साल के इस खिलाड़ी ने पांच मैचों में हिस्सा लिया और छह विकेट लिए। उनकी इकॉनमी और एवरेज तारीफ के काबिल थे, और उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार डेब्यू परफॉर्मेंस के साथ अपनी काबिलियत दिखाई।









