“कार्तिक-अनन्या की अगली फिल्म में बड़ी लेजेंड हेरोइनों की एंट्री, फैंस हैंरान”

0
13

बॉलीवुड | आने वाले महीने में कुछ कमाल की फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, इनमें कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ का भी नाम शामिल है. इस फिल्म का हाल ही में टीजर रिलीज हुआ था, जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया है. ये फिल्म क्रिसमस के मौके पर दस्तक देने वााली है और अब फिल्म जुड़ी एक कमाल की अपडेट भी सामने आई है, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है. फिल्म में दो शानदार कैमियो होने वाले हैं |

समीर विद्वंस की डायरेक्शन में बनी ये रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में आ जाएगी. फिल्म को लेकर नया अपडेट सामने आया है, जिसमें और स्टार पावर ऐड हुए हैं, जिनका नाम सुनकर लोगों की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है. जानकारी के मुताबिक, फिल्म में रानी मुखर्जी और काजोल कैमियो में नजर आएंगी. लंबे वक्त के बाद दोनों एक्ट्रेस को एक फ्रेम में देखना काफी शानदार एक्सपीरियंस होने वाला है |

कहानी के लिए होगा जरूरी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों एक्ट्रेस के किरदार फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाने में काफी मददगार साबित होंगे. हालांकि, फिल्म में दोनों एक्ट्रेस का कैमियो मेकर्स का एक गजब का मास्टरस्ट्रोक साबित हो सकता है. साथ ही दर्शकों ने कार्तिक और अनन्या की जोड़ी को भी पर्दे पर पसंद किया है. फिल्म के टीजर में ही कहानी काफी कमाल की लग रही है, जिसमें रोमांस के साथ ही साथ कॉमेडी और कई इमोशन का तड़का लगने वाला है |

बदली है रिलीज की डेट

‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की बात करें, तो ये फिल्म पहले नए साल के मौके पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर इसकी डेट बदलकर 25 दिसंबर कर दिया गया. इस फिल्म से पहले कार्तिक और अनन्या साथ में फिल्म पति पत्नी और वो में दिखे थे. 6 साल बाद ये जोड़ी फिर से साथ आ रही है. दोनों की केमिस्ट्री को लोगों ने काफी प्यार भी दिया था और अब इसमें काजोल और रानी मुखर्जी का नाम जुड़ने की वजह से फिल्म की स्टार पावर और बढ़ गई है |