शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने मचाई तबाही, स्ट्रॉन्ग रूम में रखा लाखों का कैश सुरक्षित

0
9

लखनऊ के पारा स्थित शकुंतला विश्वविद्यालय परिसर की बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में मंगलवार रात भीषण आग लग गई। इससे बैंक में रखे दस्तावेज राख हो गए। दमकलकर्मियों ने तीन गाड़ियों की मदद से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है। बैंक मैनेजर के मुताबिक करीब 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

विश्वविद्यालय में तैनात सुरक्षाकर्मियों को मंगलवार रात करीब 9:30 बजे बैंक से आग की लपटें उठती दिखाई पड़ीं। सुरक्षाकर्मियों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग भी बैंक के पास पहुंच गए। लोगों ने सूचना दमकलकर्मियों को दी और खुद भी आग बुझाने में जुट गए। तब तक सरकारी दस्तावेज, कंप्यूटर और प्लास्टिक उपकरणों के जलने से आग और भड़क उठी। इसी बीच एफएसओ आलमबाग धर्मपाल सिंह तीन दमकल गाड़ियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने आग पर काबू पाना शुरू कर दिया, मगर बैंक बंद होने से समस्या का भी सामना करना पड़ा।

खिड़कियां तोड़ बुझाई बैंक में लगी आग, धुआं बना बाधा

दमकलकर्मियों ने हथौड़ी से बैंक की खिड़कियों के कांच तोड़े और फिर आग बुझाना शुरू किया। बिजली कनेक्शन भी कटवा दिया। कुछ देर में बैंक मैनेजर हिमांशु और कर्मचारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए और दमकल की मदद से बैंक के ताले खोले। बैंक से निकलते भीषण धुएं के कारण दमकलकर्मियों की तबीयत बिगड़ गई। ऐसे में टीम दो भागों में बांटी गई। कर्मियों ने ब्रीदिंग ऑपरेटर सूट पहनकर आग बुझानी शुरू की। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पूरी तरह से बुझाई जा सकी। एफएसओ ने बताया कि आशंका है कि बैंक में आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। समय रहते आग को बैंक से बाहर नहीं फैलने दिया गया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। टीम बुधवार को घटनास्थल का निरीक्षण करेगी फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

स्ट्राॅन्ग रूम में था करीब 6 लाख कैश, आग की चपेट में आने से बचा
बैंक मैनेजर हिमांशु की बताया कि हादसे में करीब 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। स्ट्रॉन्ग रूम में करीब छह लाख की नकदी थी, जो जलने से बच गई। हालांकि, सरकारी दस्तावेज राख हो गए हैं। हादसे की असल वजह जानने के लिए टीम गठित की जाएगी। वहीं, शकुंतला उपकेंद्र के जेई अरशद अहमद ने बताया कि बैंक में आग की सूचना मिलते ही तत्काल कनेक्शन कटवा दी गई थी। मौके पर कर्मचारियों को भेजकर राहत कार्य के लिए लगाया था।

तीन दिन प्रभावित रहेगा काम
बैंक मैनेजर हिमांशु ने बताया कि आग की घटना के कारण तीन दिन काम प्रभावित रहेगा। खाताधारकों के सारे काम आसपास की शाखाओं में होंगे।