रोहित का रिकॉर्डतोड़ सफर, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाज़ी में दिखा क्लास

0
12

क्रिकेट | भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते हुए नजर आएंगे। वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से होने वाली है और सीरीज का पहला मैच रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज के दौरान एक बार फिर फैंस को रोहित शर्मा से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। इस टीम के खिलाफ वनडे में उनका रिकॉर्ड कैसा है, आइए जानते हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में कैसा है रोहित का रिकॉर्ड?

रोहित शर्मा की बात करें तो वनडे सीरीज में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब तक अच्छी बल्लेबाजी की है। इस टीम के खिलाफ उन्होंने अब तक 26 वनडे मैच खेले हैं और वहां उन्होंने अब तक 25 पारियों में 33.58 के औसत से 806 रन बनाए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में हिटमैन के बल्ले से 3 शतकीय पारियां देखने को मिली है और साथ ही में वह दो अर्धशतक भी लगा चुके हैं। इस टीम के खिलाफ उन्होंने वनडे में 82.66 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की है।

ऑस्ट्रेलिया में रोहित शर्मा ने लगाया था शतक

रोहित शर्मा इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे। इस सीरीज के तीन मैच में उनके बल्ले से 202 रन आए थे। ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले मैच में वह सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद दूसरे मैच में उन्होंने 73 रन बनाए थे और आखिरी मैच में शतक लगाकर उन्होंने टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। तीसरे वनडे में रोहित ने नाबाद 121 रन की पारी खेली थी। अब आगामी सीरीज में भी रोहित इसी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे।

इस साल वनडे में रोहित के आंकड़े हैं शानदार

इस साल रोहित ने वनडे क्रिकेट में अभी तक कमाल का प्रदर्शन किया है। 2025 में रोहित ने अब तक 11 वनडे मैच खेले हैं और वहां उनके बल्ले से 50.40 के औसत से 504 रन आए हैं। वह अब तक दो अर्धशतक और दो शतक लगा चुके हैं और उनका स्ट्राइक रेट 97.86 का रहा है। रोहित के ही कप्तानी में इस साल भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। लेकिन अब वह बतौर खिलाड़ी खेल रहे हैं।