कमजोर डॉलर और तेज़ी से उछलता शेयर बाजार, रुपये में फिर लौटी रौनक

0
10

बुधवार को कई मोर्चों पर भारत के बाजार को खुशखबरी मिलती हुई दिखाई दे रही है. पहले देश के वायदा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली. उसके बाद शेयर बाजार में 700 से ज्यादा अंकों का इजाफा देखने को मिला. वहीं अब डॉलर के मुकाबले में रुपए में तेजी देखने को मिल रही है. वास्तव में कमजोर डॉलर और कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट की वजह से रुपए को सपोर्ट मिल रहा है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में रुपए में और भी बेहतर स्थिति में आ सकता है. वैसे एक दिन पहले रुपया शुरुआती तेजी के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ था. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर करेंसी मार्केट में किस तरह के आंकड़े देखने को मिल रहे हैं |

रुपए में तेजी

कमजोर अमेरिकी मुद्रा और घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक रुख के बीच रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में अपनी शुरुआती गिरावट से उबरते हुए दो पैसे की बढ़त दर्ज की और 89.20 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों के मुताबिक, घरेलू शेयर बाजार में विदेशी पूंजी प्रवाह आने से रुपए को समर्थन मिला. हालांकि, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें रुपये पर दबाव बनाए हुए हैं. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 89.24 प्रति डॉलर पर खुला और बाद में 89.26 तक कमजोर हुआ. लेकिन शुरुआती सौदों में संभलकर 89.20 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. इससे एक दिन पहले मंगलवार को रुपया छह पैसे कमजोर होकर 89.22 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था |

कैसा देखने को मिल रहा बाजार?

इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती मापने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत गिरकर 99.56 पर आ गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.40 प्रतिशत बढ़कर 62.70 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. घरेलू शेयर बाजार में मजबूती देखी जा रही है. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 171.19 अंक बढ़कर 84,758.20 पर और निफ्टी 73.20 अंक चढ़कर 25,958.00 पर पहुंच गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 785.32 करोड़ रुपये के शेयर शुद्ध रूप से खरीदे |