पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल मुख्यालय से लंबी दूरी की पहली नियमित ट्रेन 15009/15010 गोरखपुर-इज्जतनगर एक्सप्रेस का संचालन 27 नवंबर से शुरू हो जाएगा। इसके लिए ऑपरेटिंग विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
इस गाड़ी का संचालन 24 नवंबर से शुरू किया जाना था, लेकिन तकनीकी कारणों से इसे टाल दिया गया था।
पीलीभीत के सांसद और केंद्रीय मंत्री जितिन कुमार के आग्रह पर पीलीभीत-गोरखपुर एक्सप्रेस को इज्जतनगर तक विस्तार दिया गया है। अमान परिवर्तन के बाद रेलवे ने फरवरी 2025 में मैलानी से पीलीभीत तक गाड़ी को विस्तार दिया था। इसके बाद पिछले सप्ताह विस्तार को पीलीभीत से इज्जतनगर के बीच हरी झंडी मिल गई। इस गाड़ी का मार्ग विस्तार होने के बाद लखीमपुर खीरी, पीलीभीत और पूरनपुर से बरेली तक यात्रा करने वाले यात्रियों को आवागमन में सुगमता मिलेगी। इसके साथ ही काठगोदाम तक जाने के लिए एक वैकल्पिक ट्रेन मिल जाएगी।
समय सारिणी
जारी समय सारिणी के अनुसार 15009 गोरखपुर-इज्जतनगर एक्सप्रेस गोरखपुर से रात 10:15 बजे चलने के बाद बाराबंकी, गोमती नगर, बादशाह नगर, डालीगंज, सिंधौली, सीतापुर, लखीमपुर, गोला गोकर्णनाथ, मैलानी, पूरनपुर, पीलीभीत होते हुए अगले दिन दोपहर 12:15 बजे भोजीपुरा और 12:45 बजे इज्जतनगर आएगी।
15010 इज्जतनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस इज्जतनगर से दोपहर 3.10 बजे चलने के बाद 3.27 बजे भोजीपुरा और अगले दिन सुबह सात बजे गोरखपुर पहुंचेगी। सीनियर डीसीएम संजीव शर्मा ने बताया कि इज्जतनगर स्टेशन से यह लंबी दूरी की पहली गाड़ी होगी।
सहारनपुर-वाराणसी के बीच एक-एक फेरे के लिए विशेष ट्रेन
उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल सहारनपुर-वाराणसी के बीच 28 नवंबर को एक-एक फेरे के लिए विशेष अनारक्षित ट्रेन चलाएगा। मंगलवार को समय सारिणी जारी कर दी गई। 28 नवंबर को 04552 सहारनपुर-वाराणसी विशेष गाड़ी सहारनपुर से दोपहर दो बजे चलने के बाद शाम 7:23 बजे बरेली जंक्शन आएगी। इसके बाद हरदोई, आलमनगर, रायबरेली, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ होते हुए अगले दिन सुबह सात बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में 04551 वाराणसी-सहारनपुर विशेष ट्रेन 28 नवंबर को वाराणसी से दोपहर दो बजे चलने के बाद रात 1:18 बजे बरेली जंक्शन आएगी और अगले दिन सुबह सात बजे सहारनपुर पहुंचेगी।







