जडेजा का करिश्मा! 6 विकेट झटकर किया बड़ा कमाल, रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुआ नाम

0
7

क्रिकेट | गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में अभी तक साउथ अफ्रीका का दबदबा देखने को मिला है। इस टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अफ्रीकी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय गेंदबाज दोनों पारियों में विकेट लेने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए। इस बीच टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने दूसरी पारी में 4 विकेट हॉल लेकर एक बड़ा कारनामा किया है। उन्होंने पहली पारी में 2 विकेट लिए थे और इस तरह से उन्होंने कुल मिलाकर मैच में 6 विकेट अपने नाम किए।

रवींद्र जडेजा ने अपने नाम की खास उपलब्धि

रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने 50 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं। जडेजा के नाम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 11 टेस्ट की 19 इनिंग में 52 विकेट हो गए हैं। इसी के साथ अब वो दुनिया के ऐसे सिर्फ दूसरे बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के 50 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। उनसे पहले ये कारनामा इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी और बाएं हाथ के स्पिनर कॉलिन बेलीथ ने किया था। उन्होंने साल 1906 से लेकर 1910 तक साउथ अफ्रीका के टेस्ट क्रिकेट में 59 विकेट चटकाए थे। बता दें इंग्लैंड के इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी के नाम सिर्फ 19 टेस्ट में 100 विकेट दर्ज हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर

कॉलिन ब्लाइथ (इंग्लैंड) – 59 विकेट – 19 इनिंग (1906-1910)
रवींद्र जडेजा (भारत) – 52 विकेट – 19 इनिंग (2013-2025)
जॉनी वार्डल (इंग्लैंड) – 46 विकेट – 18 इनिंग (1951-1957)
रंगना हेराथ (श्रीलंका) – 43 विकेट – 19 इनिंग (2004-2018)

इस टेस्ट सीरीज में कुछ ऐसा रहा है रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन

साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में रवींद्र जडेजा ने दोनों टेस्ट मैचों को मिलाकर कुल 10 विकेट अपने नाम किए। कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में वह एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। लेकिन वहां भी दूसरी पारी में वह 4 विकेट लेने में कामयाब रहे थे। वहीं बैटिंग की बात करें तो रवींद्र जडेजा ने कोलकाता टेस्ट की पहली में 27 और दूसरी पारी में 18 रन बनाए थे। अब दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा कैसी बल्लेबाजी करते हैं ये देखना दिलचस्प होगा।

जीत के लिए भारत के सामने बड़ा लक्ष्य

गुवाहाटी टेस्ट मैच की बात करें तो वहां आखिरी दिन का खेल बाकी है। टेस्ट मैच के पांचवें दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 522 रन बनाने होंगे। वहीं साउथ अफ्रीका जल्द से जल्द 8 विकेट लेकर इस मैच को अपने नाम करना चाहेगी। साउथ अफ्रीका ने इस मैच में भारत के सामने 549 रन का टारगेट रखा था। जवाब में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 27 रन बना लिए हैं।