भिलाई-3 गैरेज में भीषण आग: दो कारें जलकर खाक, संदिग्ध युवक गिरफ्तार

0
5

भिलाई नगर। भिलाई-3 गैरेज आग की घटना में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां एक घुमंतू युवक गैरेज के बाहर ठंड से बचने के लिए आग ताप रहा था। लेकिन आग की लपटें वहां बिखरे हुए कचरे से फैलती हुई पास खड़ी दो कारों तक पहुंच गईं। कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया और दोनों चारपहिया वाहन धू-धू कर जलने लगे।

यह घटना रात करीब सवा 1 बजे बजरंग पारा स्थित मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत बने मार्केट परिसर में हुई। मार्केट के पास फोरलेन सड़क से सटे क्षेत्र में सतीश महतो का चारपहिया वाहन सुधारने का गैरेज है। आगजनी में यहीं खड़ी एक अल्टो और एक दूसरी कार पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई। जली हुई अल्टो गैरेज संचालक सतीश महतो की निजी गाड़ी थी, जबकि दूसरी कार मरम्मत के लिए लाई गई थी।

हादसे के बाद आसपास के दुकानदारों ने तुरंत सीसीटीवी फुटेज की जांच की। फुटेज में एक संदिग्ध युवक की गतिविधि नजर आई, जो पिछले कई दिनों से मार्केट के आसपास घूमता देखा जा रहा था। कैमरे में भी वही युवक आग के पास मौजूद दिखाई दिया, जिससे उसकी भूमिका संदिग्ध लगने लगी।

मंगलवार सुबह जब वह युवक फिर से मार्केट के पास दिखा, तो दुकानदारों ने उसे पकड़कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस अब उससे पूछताछ कर आग लगने की वजह और उसकी मंशा की जांच कर रही है।

भिलाई-3 गैरेज आग की इस घटना से मार्केट क्षेत्र में हड़कंप मच गया। दो कारों के जलकर खाक होने से बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है।