क्रिकेट | बौना…इस शब्द का इस्तेमाल जसप्रीत बुमराह ने साउथ अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावुमा के लिए किया था. कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में बावुमा को इस शब्द से पुकारने वाले बुमराह ही नहीं बल्कि टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी समझ गए होंगे कि बावुमा का सिर्फ कद छोटा है लेकिन उनकी कप्तानी, उनका खेल, उनका प्रदर्शन आसमान से भी ऊंचा है. भारत के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट जीतते ही साउथ अफ्रीका के कप्तान बावुमा ने इतिहास रचा है. उनकी कप्तानी में एक ऐसा कमाल हुआ है जिसके लिए साउथ अफ्रीका 25 सालों से तरस रहा था |
टेंबा बावुमा ने रचा इतिहास
टेंबा बावुमा की कप्तानी में जैसे ही गुवाहाटी में साउथ अफ्रीका ने टेस्ट मैच जीता, उसके नाम सीरीज भी हो गई और ये जीत भी क्लीन स्वीप वाली रही. आपको बता दें 25 साल के बाद किसी साउथ अफ्रीकी कप्तान ने भारतीय सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीती है. इससे पहले बावुमा साउथ अफ्रीका को 27 साल बाद आईसीसी टूर्नामेंट जिताने वाले कप्तान भी बने हैं |
अजेय हैं बावुमा
बता दें टेंबा बावुमा अबतक एक भी टेस्ट मैच नहीं हारे हैं. बतौर कप्तान लाल गेंद में वो अजेय हैं. बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने 12 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 11 जीत मिली है. एक मैच ड्रॉ रहा है. भारत में सीरीज जीतकर उन्होंने एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया. वैसे भारत में सीरीज जीतने के लिए बावुमा ने गजब रणनीति बनाई थी. उन्होंने पाकिस्तान दौरे पर ना जाकर साउथ अफ्रीका ए की ओर से भारत में सीरीज खेली, वो भारतीय परिस्थितियों को समझे और देखिए कैसे उन्होंने कोलकाता और गुवाहाटी में कमाल कर दिया |
गुवाहाटी में ऐसे जीता साउथ अफ्रीका
गुवाहाटी में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी कर 489 रन बनाए. सेनुरन मुथुसामी ने 109 और मार्को यानसन ने 93 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया की पहली पारी महज 201 रनों पर ढेर हुई. जायसवाल ने 58 रनों की पारी खेली, सुंदर ने 48 रन बनाए. जवाब में मार्को यानसन ने 6 और हार्मर ने 3 विकेट हासिल किए. दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट पर 260 रन बनाए और भारतीय टीम दूसरी पारी में सिर्फ 140 रन ही बना सकी. साउथ अफ्रीका ने 408 रनों से जीत दर्ज की. साइमन हार्मर ने सबसे ज्यादा 6 विकेट हासिल किए. केशव महाराज ने 2 विकेट चटकाए |









