इंदौर में किसानों के खाते में 249 करोड़, CM मोहन यादव ने भावांतर योजना की राशि दी

0
7

इंदौर | मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को इंदौर के गौतमपुरा में आयोजित एक कार्यक्रम में भावांतर भुगतान योजना की राशि जारी की. प्रदेश के 1.34 लाख किसानों के खातों में सीएम ने 249 करोड़ की राशि ट्रांसफर की. सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सोयाबीन उत्पादक किसानों को फसल की सही कीमत मिल रही है |

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 239.38 करोड़ रुपये की लागत के इंगोरिया-देपालपुर 2 लेन मार्ग निर्माण कार्य के भूमिपूजन समेत विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास कर क्षेत्रवासियों को सौगातें दीं. इस मौके पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे. इससे पहले सीएम 13 नवंबर को भी देवास में आयोजित एक कार्यक्रम में 1.32 लाख किसानों में राशि जारी कर चुके हैं |

हर दिन जारी होते हैं मॉडल रेट

भावांतर योजना 2025 के अंतर्गत सोयाबीन उत्पादक किसानों के लिए बुधवार (25 नवंबर) को 4265 रुपये प्रति क्विंटल का मॉडल रेट जारी किया गया. यह मॉडल रेट उन किसानों के लिए है जिन्होंने अपनी सोयाबीन की उपज मंडी परिसर में बेची है. इस मॉडल रेट के आधार पर ही भावांतर की राशि की गणना की जाएगी. मॉडल रेट और न्यूनतम समर्थन मूल्य के भावांतर की राशि राज्य सरकार द्वारा दी जा रही है. सोयाबीन का पहला मॉडल रेट 7 नवंबर को 4020 रुपए प्रति क्विंटल जारी किया गया था |