दिल दहला देने वाली घटना: पिता-भाई ने की प्रेमी की हत्या, बेटी ने शव से रचाई शादी, बोली- “चाहिए इंसाफ”

0
6

महाराष्ट के नांदेड़ जिले से प्रेम-प्रंसग से जुड़ा चौंकाने वाला मामला सामने आया है. प्रेमिका ने अपने प्रेमी के शव के साथ विवाह किया. जानकारी के अनुसार, प्रेमिका के परिजनों ने ही प्रेमी की हत्या कर दी थी. मृत युवक का नाम सक्षम है जबकि उसकी प्रेमिका का नाम आंचल है. आंचल को जैसे ही सक्षम की हत्या की जानकारी मिली, वह घटनास्थल पर पहुंची. सक्षम के मृत शरीर को देखकर आंचल बुरी तरह से टूट गई. सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में आंचल, सक्षम के शव को पास बैठकर रोती-बिलखती नजर आ रही है. दिलचस्प बात यह है कि आंचल ने सक्षम के शव के साथ ही विवाह रचा लिया. उसने गले में वरमाला डाली और मृत प्रेमी के हाथ से अपनी मांग में सिंदूर लगाया. आंचल ने कहा कि हमारा प्रेम जीत गया और मेरे पिता-भाई हार गए.

आंचल ने तय किया है कि वह सक्षम के घर पर ही बहू बनकर रहेगी. इस घटना को देख वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गई. गौरतलब है कि आंचल के पिता और भाई ने पहले तो सक्षम को जमकर पीटा और फिर सीने में गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस का कहना है कि सक्षम के सिर को भी बुरी तरह से कुचल दिया गया है. आंचल के घरवालों को सक्षम के साथ उसका रिश्ता मंजूर नहीं था.

आंचल ने पिता और भाई के लिए फांसी मांगी

प्रेमिका आंचल मामिडवार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसमें वह अपने प्रेमी के घर में शव के साथ विवाह करती नजर आ रही है. उसने अपने परिजनों को फांसी देने की मांग की है. मृतक प्रेमी सक्षम ताटे गुरुवार की शाम पुराने गंज क्षेत्र में अपने दोस्तों के साथ खड़ा था, तभी सक्षम और आंचल के भाई हिमेश मामिडवार के बीच विवाद हो गया. इस विवाद में हिमेश ने सक्षम पर कथित तौर से गोली चलाई जो सक्षम के पसलियों से आर- पार होते हुए बाहर निकल गई. इसके बाद उसने सक्षम के सिर पर भी वार किया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने भाई साहिल और पिता गजानन मामिडवार को गिरफ्तार कर लिया और 3 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया. आंचल ने मीडिया से कहा कि मैं न्याय चाहती हूं. सक्षम के हत्यारों को फांसी की सजा होनी चाहिए.

आंचल के पिता-भाई के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस के अनुसार, सक्षम और आरोपी हिमेश दोनों कभी प्रिय मित्र थे. मेमिडवार का परिवार आंचल और सक्षम के रिश्ते का विरोध करते थे. फिर भी दोनों ने अपने रिश्ते को समाप्त नहीं करना चाहते थे. इटवारा थाने की पुलिस अनुसार इस मामले को लेकर 6 लोगों के खिलाफ हत्या, अवैध रुप से एकत्र होने, दंगा करने और अन्य अपराधों के आरोप में भारतीय न्याय संहिता, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अधिनियम और शस्त्र कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है.