सिद्धांत चतुर्वेदी की नई फिल्म का एलान, ‘रेबेल ऑफ इंडियन सिनेमा’ अवतार में छाए एक्टर

0
8

 बॉलीवुड | बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी जब भी पर्दे पर नजर आते हैं तो अपने किरदारों के जरिए और एक्टिंग के जरिए लोगों का दिल जीत लेते हैं. अब वो एक बायोपिक फिल्म में नजर आने वाले हैं. उनकी अगली फिल्म का ऐलान हो गया है. साथ ही उस फिल्म से उनका फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है. यहां जिस फिल्म की बात हो रही है वो है इंडियन सिनेमा के दिवंगत दिग्गज फिल्मकार वी. शांताराम की बायोपिक. इस फिल्म में सिद्धांत, वी.शांताराम के किरदार में दिखने वाले हैं |

इस फिल्म का नाम होने वाला है ‘वी.शांताराम: द रेबेल ऑफ इंडियन सिनेमा’. अभिजीत शिरीष देशपांडे ने इस फिल्म की कहानी लिखी और वही इसके डायरेक्शन की भी कमान संभाल रहे हैं. राहुल किरण शांताराम, सरिता अश्विन वर्दे और सुभाष काले मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. कैमरा टेक फिल्म्स, राज कमल एंटरटेनेंट और रोरिंग रिवर प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म में वी. शांताराम के जीवन और उनके हिंदी सिनेमा में योगदान की कहानी दिखाई जाएगी |

फर्स्ट लुक में जच रहे हैं सिद्धांत

सोमवार को मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया. पोस्टर में सिद्धांत काफी जच रहे हैं. पहली बार उन्हें देखकर पहचानना ही मुश्किल हो रहा है कि वो सिद्धांत हैं. ये पहली बार है जब सिद्धांत पर्दे पर इतनी बड़ी शख्सियत का रोल करने वाले हैं. पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, “भारतीय सिनेमा को नया रूप देने वाले रेबेल वहां लौट आए हैं, जहां से वो ताल्लुक रखते हैं. बड़े पर्दे पर.”

वी. शांताराम का जन्म 18 नवंबर 1901 को कोल्हापुर में हुआ था.उन्होंने 40s और 50s के दशक में इंडियन सिनेमा को कई ऐसी बेहतरीन फिल्में दी थीं, जिन्होंने लोगों का एंटरटेनमेंट तो किया ही, साथ ही भारतीय सिनेमा का एक नया रूप भी दिया. ‘दो आंखें बारह हाथ’, ‘गीता गाया पत्थरों ने’, ‘शकुंतला’, ‘दहेज’ उनकी कुछ बेहतरीन फिल्में हैं. 30 अक्टूबर 1990 को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था |