इंदौर-भोपाल मार्ग पर महिला कांग्रेस की पहली वाहन रैली, नेतृत्व करेगी नए अंदाज में

0
9

इंदौर | मध्यप्रदेश में महिला कांग्रेस के इतिहास में पहली बार 3 दिसंबर को इंदौर से भोपाल तक वाहन रैली निकाली जाएगी। इस रैली का नेतृत्व महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा करेंगी। लांबा के नेतृत्व में महिला कांग्रेस की नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष रीना बौरासी सेतिया भोपाल जाकर पदभार ग्रहण करेंगी।

महिला कांग्रेस की मध्यप्रदेश की अध्यक्ष का दायित्व एक बार फिर इंदौर की महिला नेत्री को मिला है। इस पद पर नियुक्त किए जाने के बाद रीना बौरासी सेतिया द्वारा 3 दिसंबर को कार्यभार ग्रहण किया जाएगा। उन्हें कार्यभार दिलाने के लिए महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा 2 दिसंबर को इंदौर पहुंच रही हैं। इसके लिए इंदौर से वाहनों की रैली शुरू होगी। यह रैली सुबह 8.30 बजे शुरू होकर अरबिंदो अस्पताल होते हुए सांवेर पहुंचेगी। वहां से बड़ोदिया खान, तपोभूमि होकर देवास, सोनकच्छ, मेघवाड़ा, जावर, आष्टा, सीहोर होते हुए दोपहर में 1 बजे भोपाल पहुंच जाएगी। भोपाल में रीना बौरासी के कार्यभार ग्रहण करने के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजयसिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार सहित कई वरिष्ठ नेता भाग लेंगे। कार्यभार ग्रहण करने के अवसर पर आयोजित किए गए कार्यक्रम को उक्त सभी नेता संबोधित करेंगे। इस आयोजन के लिए इंदौर से तैयारी शुरू हो गई है।