रांची: हेसल टोलगेट के पास सनसनी, दंपती पर हमला! पत्नी की मौत, पति की हालत नाजुक

0
17

Anagada Murder Case में सोमवार शाम रांची के अनगड़ा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। रिंग रोड के हेसल टोलगेट के पास करीब चार बजे एक दंपती पर धारदार हथियार से हमला किया गया। इस हमले में 31 वर्षीय ममता देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पति दिनेश्वर करमाली उर्फ लालू (45) को गंभीर चोटें आई हैं। परिजनों ने बताया कि हमलावर ने दोनों के गले पर वार किए, जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई।

स्थानीय लोगों की मदद से घायल दिनेश्वर को तुरंत रिम्स भेजा गया। अस्पताल ले जाते समय उसने अपने भांजे सुदामा का नाम हमलावर के रूप में लिया। पुलिस ने उसका बयान दर्ज कर लिया है और अब Anagada Murder Case की गहराई से जांच शुरू हो गई है।

प्रारंभिक जांच में पुलिस प्रेम प्रसंग को हत्या की मुख्य वजह मान रही है। परिवार के अनुसार, ममता और दिनेश्वर की शादी 2012 में हुई थी। दिनेश्वर हेसल टोलगेट के पास फेब्रिकेशन की दुकान चलाता था और कुछ वर्षों पहले उसका भांजा सुदामा भी उसके साथ रहने लगा था। इसी दौरान ममता और सुदामा की नजदीकियों को लेकर घर में तनाव बढ़ता गया। बाद में सुदामा ने पास में ही अपनी दुकान खोल ली, लेकिन पारिवारिक विवाद खत्म नहीं हुआ।

फिलहाल पुलिस घटनास्थल से साक्ष्य जुटा रही है और आरोपी भांजे की तलाश में छापेमारी कर रही है। अधिकारी कॉल डिटेल, मोबाइल फोन डेटा और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रहे हैं। जांच टीम का मानना है कि इन सबूतों से इस Anagada Murder Case की सभी कड़ियां साफ हो जाएंगी। उधर दिनेश्वर की हालत गंभीर बनी हुई है और उसके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी।