मंगलुरु। कर्नाटक कांग्रेस के दो बड़े नेताओं के बीच चल रही सत्ता की खींचतान एक बार फिर देखने को मिली। बुधवार को एयरपोर्ट पर एआईसीसी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल के सामने शिवकुमार के नारे लगे। इसके बाद में मुख्यमंत्री के समर्थकों ने "फुल टर्म CM सिद्धारमैया" ने नारों के साथ पलटवार किया। यह घटनाक्रम CM सिद्धारमैया और डिप्टी CM शिवकुमार के बीच दूसरी ब्रेकफास्ट मीटिंग के एक दिन बाद हुआ, जिसमें नेताओं ने कहा कि वे एकजुट हैं और भाइयों की तरह काम कर रहे हैं।









