भारत पर बुरी नजर रखने वाले पाक के पूर्व पीएम पर बरसाईं गोलियां, हालत गंभीर

0
25

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में राजनीतिक हिंसा का एक और खौफनाक मामला सामने आया है। देश के पूर्व अंतरिम प्रधानमंत्री और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के पूर्व तथाकथित प्रधानमंत्री अनवार-उल-हक काकर पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए और फिलहाल क्वेटा के एक अस्पताल में उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों के अनुसार वे जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। हमले की यह घटना ऐसे समय हुई है जब पाकिस्तान की सियासत पहले से ही अस्थिरता के दौर से गुजर रही है। एक पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पहले से अदियाला जेल में बंद हैं, वहीं अब दूसरे पूर्व अंतरिम पीएम पर जानलेवा हमला हो गया। अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है और जांच शुरू कर दी गई है।
अनवार-उल-हक काकर को फरवरी 2024 में शहबाज शरीफ सरकार ने आम चुनाव तक के लिए अंतरिम प्रधानमंत्री बनाया था। इससे पहले वे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के कथित प्रधानमंत्री भी रह चुके हैं। वे अपने भारत-विरोधी भड़काऊ और विवादास्पद बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहे हैं। सबसे ज्यादा विवाद तब हुआ था जब दिल्ली के लाल किले के पास हुए आतंकी विस्फोट पर अनवार-उल-हक ने खुलेआम जश्न मनाते हुए कहा था कि यह हमला बलूचिस्तान में भारत की कथित कार्रवाइयों का बदला था। पीओके में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने धमकी भरे लहजे में कहा था,“अगर तुम बलूचिस्तान को खून-खून करते रहोगे तो हम भारत को लाल किले से लेकर कश्मीर के जंगलों तक मारेंगे। अल्लाह के फजल से हमने किया है और वो अभी तक लाशें गिन नहीं पाए हैं।” उनका यह बयान दिल्ली हमले में मारे गए मासूम नागरिकों का अपमान माना गया था और भारत ने इसकी कड़ी निंदा की थी। अब उसी अनवार-उल-हक पर उनके ही देश में जानलेवा हमला हुआ है, जिसने पाकिस्तान में नई राजनीतिक उथल-पुथल पैदा कर दी है।