अजमेर दरगाह को बम धमाके की धमकी, पुतिन दौरे का जिक्र कर भेजा गया ईमेल

0
23

अजमेर की ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। धमकी भरे ईमेल में दरगाह को आरडीएक्स और आईईडी से उड़ाने की बात कही गई है। साथ ही यह भी कहा गया है कि दरगाह परिसर में चार जगह विस्फोटक लगाया गया है। इस धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड आ गईं। अजमेर पुलिस ने तुरंत दरगाह परिसर को खाली करवा दिया।

ईमेल में क्या लिखा है?

कलेक्ट्रेट को मिले ईमेल में लिखा गया है कि अजमेर कुडनकुलम परमाणु संयंत्र, कलेक्टर कार्यालय और दरगाह गरीब नवाज में चार जगहों पर आरडीएक्स और आईईडी लगाए गए हैं। ईमेल में रूसी राष्ट्रपति पुतिन का भी जिक्र किया गया है। इसमें कहा गया है कि पुतिन के भारत आते ही विस्फोट हो जाएगा।

पुलिस और इंटेलिजेंस की टीम मेटल डिटेक्टर व डॉग स्क्वॉड के जरिए सर्च करने में जुटी है। कलेक्ट्रेट परिसर के विभागों में मौजूद कर्मचारियों को बाहर निकाल कर चेक किया गया। दरगाह परिसर को भी खाली करवाया गया। चार थानों की पुलिस, सीआईडी और एटीएस की टीम सर्च ऑपरेशन कर रही हैं।