शराब घोटाला: IAS अफसर पर शिकंजा…विशेष सचिव अमित कुमार को ACB का नोटिस, आज होगी पूछताछ, क्या होगा बड़ा खुलासा?

0
25

Liquor Scam Update: झारखंड में बहुचर्चित शराब घोटाले की जांच एक नए मोड़ पर पहुंच गई है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने राज्य सरकार के वाणिज्य कर आयुक्त सह वित्त विभाग के विशेष सचिव अमीत कुमार को नोटिस जारी किया है। नोटिस के अनुसार, उन्हें 5 दिसंबर को सुबह 11 बजे ACB कार्यालय में उपस्थित होना अनिवार्य है। Liquor Scam Update के संदर्भ में यह नोटिस भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 35(3) के तहत जारी किया गया है, जिसमें स्पष्ट चेतावनी है कि बिना उचित कारण अनुपस्थित रहने पर गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा सकती है।

नोटिस मिलने के बाद अधिकारी अमीत कुमार ने वाणिज्य कर विभाग के सचिव को पत्र लिखकर अपनी स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने बताया कि जिस मामले की जांच की जा रही है, वह उत्पाद और मद्य निषेध विभाग से संबंधित है, जहां वे 4 अगस्त 2021 से 10 जुलाई 2022 तक आयुक्त के पद पर तैनात थे। Liquor Scam Update के अनुसार, उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि ACB द्वारा जांच की जा रही अवधि उनके कार्यकाल समाप्त होने के लगभग एक वर्ष बाद की है।

अमीत कुमार ने अपने पत्र में यह भी बताया कि उन्हें 4 दिसंबर की अपराह्न में नोटिस मिला, जबकि अगली सुबह उन्हें उपस्थित होना था। ऐसे कम समय में वे आवश्यक कानूनी तैयारी नहीं कर सकते। इसलिए उन्होंने सचिव से औपचारिक अनुमति की मांग की है, ताकि वे निर्धारित समय पर उपस्थित हो सकें या प्रस्तुत होने के लिए उचित समय मिल सके।