रुपए का व्यापार अब कई अन्य देशों के साथ होने लगा, रुपये की ताकत बढ़ गई

0
57

जोधपुर। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के जोधपुर एयरपोर्ट पर कहा कि राजस्थानी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में मान्यता दिलाने का प्रयास जारी है। इसके लिए हिंदी बोलने वाले संगठनों के साथ एक सहमति बनाने की कोशिश की जा रही है। यह बात केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही। इस दौरान डॉलर के मुकाबले रुपए के गिरने के सवाल पर उन्होंने कहा कि रुपए का व्यापार अब कई अन्य देशों के साथ होने लगा है, इससे रुपए की ताकत बढ़ गई है। उन्होंने उदाहरण दिया कि अब दुबई जैसे स्थानों पर भी रुपए में काम हो रहा है। एसआईआर के मामले पर केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि पिछली बार भी विपक्ष ने यह मुद्दा उठाया था और केंद्र सरकार ने कहा था कि वह इलेक्शन रिफॉर्म (चुनावी सुधार) पर चर्चा कर सकती है, जबकि एसआईआर (संभवतः स्पेशल इंवेस्टिगेशन रिपोर्ट या कोई अन्य विशेष विषय) इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की गतिविधि है। उन्होंने बताया कि अब विपक्ष चर्चा के लिए मान गया है। सोमवार को वंदे मातरम् पर और मंगलवार को इलेक्शन रिफॉर्म पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि भारत एक उभरती हुई अर्थव्यवस्था है (दुनिया में चौथे नंबर की और तीसरे नंबर की ओर अग्रसर)। इस स्थिति में भारत के विश्व के सभी प्रमुख देशों के साथ अच्छे संबंध होने चाहिए, और रूस हमारा पुराना मित्र रहा है। इंडिगो फ्लाइट विवाद पर उन्होंने कहा कि इसमें काफी सुधार है।