बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देवघर में किया बीजेपी कार्यालय का उद्घाटन

0
25

देवघर।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर देवघर में है। वहीं उन्होंने ठाढ़ी गांव स्थित नव-निर्मित भाजपा कार्यालय भवन का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और समर्थक मौजूद रहे। जेपी नड्डा के स्वागत के लिए सुबह से ही कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। ढोल-नगाड़ों, नारेबाजी और उत्साहपूर्ण माहौल के बीच उन्होंने भवन का उद्घाटन कर पार्टी के संगठनात्मक विस्तार को नई दिशा देने की बात कही।उद्घाटन समारोह के बाद जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देवघर संगठनात्मक रूप से मजबूत जिला रहा है और नए कार्यालय भवन के निर्माण से पार्टी को और मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह भवन कार्यकर्ताओं के लिए ऊर्जा और प्रेरणा का केंद्र बनेगा। नड्डा ने केंद्र और राज्य में भाजपा की योजनाओं, विकास कार्यों तथा संगठन की नीति-रीतियों पर भी प्रकाश डाला।कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, मधु कोड़ा, चंपई सोरेन, अर्जुन मुंडा, सांसद डॉ. निशिकांत दुबे, सांसद ढुल्लू महतो सहित भाजपा के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। सभी नेताओं ने जेपी नड्डा का अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर गर्मजोशी से स्वागत किया। नेताओं ने कहा कि नड्डा के आगमन से देवघर संगठन को नई ऊर्जा मिली है और आने वाले दिनों में भाजपा की सक्रियता और तेज होगी।कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी से पूरा परिसर भाजपा के रंग में रंगा दिखाई दिया।जेपी नड्डा के इस दौरे को पार्टी आने वाले राजनीतिक कार्यक्रमों की तैयारी से जोड़कर देख रही है।