भोपाल। पुराने शहर के तलैया थाना इलाके में बीती दोपहर सातवीं कक्षा की पढ़ाई करने वाले छात्र ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मिली जानकारी के अनुसार खटीकपुरा निवासी अयान पुत्र अरमान (15) कक्षा सातवीं का छात्र था। बीते दिन दोपहर के समय वह घर पर अकेला था। इसी दौरान , उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बाद में परिवार वालो को हादसे की जानकारी लगी इसके बाद मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन के बाद मामला कायम कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। जॉच टीम ने बताया की कमरे की तलाशी लेने के दोरान फिलहाल पुलिस को ऐसा कोई सुराग नहीं मिला है, जिससे खुदकुशी का कारण साफ नहीं हो सका है। आगे की जॉच में पुलिस मृतक छात्र के परिजनों के बयान दर्ज करेगी, जिसके बाद ही सही कारण साफ हो सकेगा, उसके आधार पर ही आगे की कार्यवाही की दिशा तय की जायेगी। उधर खजूरी सड़क पुलिस ने बताया कि इंद्रा आवास में रहने वाली पान बाई पति नारायण (40) बीती शाम करीब 7 बजे महिला की लाश ग्राम तूमड़ा में स्थित खेत में बने कुएं में मिली है। शुरुआती जॉच में परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार थी। पुलिस इस बात की जॉच कर रही है, वह कुंए में कैसे गिरी। फिलहाल मर्ग् कायम कर पुलिस आगे की जांच में जुटी है।









