रांची: RRDA Ranchi building plan approval प्रक्रिया अचानक रोक दी गई है, जिससे शहर के आसपास तेजी से विकसित हो रहे क्षेत्रों में निर्माण कार्य पूरी तरह ठप पड़ गया है। रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण (RRDA) ने नगर निगम सीमा से बाहर के इलाकों में भवन नक्शा पास करने पर मौखिक रूप से रोक लगा दी है। हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई है, लेकिन लाइसेंसधारी टेक्निकल पर्सन को नए आवेदन स्वीकार न करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, पिछले एक महीने से 100 से अधिक भवन नक्शा आवेदन लंबित पड़े हैं। हाईकोर्ट की हाल की टिप्पणी के बाद यह स्थिति उत्पन्न हुई है। अदालत ने कहा था कि जहां झारखंड पंचायती राज अधिनियम लागू है, वहां भवन नक्शा पास करने का अधिकार RRDA के पास नहीं, बल्कि पंचायत या स्थानीय निकाय के पास होगा। अदालत की टिप्पणी केवल पंचायती क्षेत्रों के लिए थी, लेकिन RRDA ने इससे आगे बढ़ते हुए मास्टर प्लान के अंतर्गत आने वाले 114 गांवों में भी नक्शा पास करना रोक दिया।
इस निर्णय का सबसे बड़ा प्रभाव नामकुम, तुपुदाना, कांके, ओरमांझी, रातू और अनगड़ा जैसे क्षेत्रों में पड़ रहा है, जहां बड़ी संख्या में लोग घर बनाने की तैयारी कर रहे थे। रियल एस्टेट डेवलपर्स का कहना है कि इस अस्पष्टता से परियोजनाएं रुकी हुई हैं और आर्थिक नुकसान हो रहा है।
सबसे चिंता की बात यह है कि नक्शा पास रोकने पर किसी तरह का लिखित आदेश नहीं दिया गया है। आवेदन जमा करने पहुंचे लोग और टेक्निकल पर्सन दोनों ही भ्रम की स्थिति में हैं, क्योंकि बिना आधिकारिक अधिसूचना के न तो आवेदन लिया जा रहा है और न ही कोई स्पष्ट समाधान बताया जा रहा है।
लगातार देरी से लोग नाराज हैं और RRDA से जल्द स्पष्ट दिशानिर्देश जारी करने की मांग कर रहे हैं। जब तक नई नीति या कोर्ट का विस्तृत आदेश नहीं आता, RRDA Ranchi building plan approval प्रक्रिया बहाल होने की संभावना कम दिखाई देती है।









